अल्मोड़ा/बागेश्वर: जिला मुख्यालयों पर गरजे मिनिस्टीरियल कर्मचारी
👉 धरना—प्रदर्शन कर 21 सूत्रीय मांगों को पुरजोर तरीके से उठाया
👉 आंदोलन को मुकाम तक पहुंचाकर लेंगे दम, रैली का ऐलान
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर: अपनी 21 सूत्रीय मांगों के लिए संघर्षरत मिनिस्टीरियल कर्मचारियों ने अब आर—पार की लड़ाई को कमर कस ली है। आज अल्मोड़ा व बागेश्वर जिलों में प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर तमाम विभागों के मिनिस्टीरियल कर्मचारियों ने उत्तराखंड फैडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन के बैनर तले एक दिवसीय धरना—प्रदर्शन कर हुंकार भरी। साथ 14 दिसंबर को विशाल रैली का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही संकल्प लिया है कि वे आंदोलन को मुकाम तक पहुंचाकर ही दम लेंगे।
अल्मोड़ा: यहां विभिन्न विभागों के मिनिस्टीरियल कर्मचारी आज गांधी पार्क चौघानपाटा में एकत्रित हुए और उन्होंने धरना दिया। साथ ही नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस मौके पर उत्तराखंड फैडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों की पुरजोर वकालत की और मिनिस्टीरियल कर्मचारियों से अपने हकों के लिए एकजुट होकर आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर स्थानांतरण अधिनियम, त्रैमासिक बैठकें, दुर्गम—सुगम श्रेणी, चिकित्सीय उपचार, सेवा में शिथिलीकरण, अतिरिक्त पदों के सृजन, नियमित नियुक्तियां, पदोन्नति कोटा, गृह तहसील में तैनाती, प्रशिक्षण, कैडर संरचना, एसीपी, एमएसीपी व्यवस्था, अभिलेख अनुरक्षण भत्ता, वेतनमान, उप निदेशक प्रशासक या प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी का पद सृजन, राजपत्रित पद का गजट नोटिफिकेशन, वर्ष 2005 के बाद अंशदायी पेंशन योजना से संबंधित 21 सूत्रीय मांगों को पुरजोर तरीके से उठाया गया। धरना प्रदर्शन में एसोसिएशन के अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा, सचिव अमरनाथ सिंह रजवार, दीपशिखा, टीका सिंह खोलिया, कंचन कुमार आर्य, गोविंद सिंह मेहता, बलवंत सिंह तड़ागी, पंकज जोशी, दुर्गा सिंह नेगी, गोविंद सिंह मेहता, नवीन चंद्र जोशी, भीम सिंह लटवाल, बालकृष्ण, दीप चंद्र जोशी, मीनाक्षी तिवारी समेत बड़ी संख्या में मिनिस्टीरियल कर्मचारी शामिल रहे।
बागेश्वर: अपनी लंबित मांगों को लेकर मिनिस्ट्रीयल कर्मियों का आंदोलन जारी है। गुरुवार को आंदोलित कर्मचारियों ने विकास भवन में एकत्रित होकर सभा की और प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी लंबित मांगें पूरी नहीं होंगी वह चुप नहीं रहेंगे। इस आशय का एक ज्ञापन डीएम के माध्यम से सीएम को भेजा। उत्तराखंड फैडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन के बैनर तले कर्मचारी विकास भवन में एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि अपनी लंबित मांगों को लेकर वह लंबे समय से आंदेालित हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को मानने के बजाए उलझा रही है। जो कर्मचारी हित में नहीं है।
उन्होंने कहा कि अपनी मांगों के समर्थन में वह 14 दिसंबर को जिला स्तर पर रैली निकालेंगे। सरकार के सामने अपनी मांगों को प्रमुखता से रखेंगे। इस मौके पर अध्यक्ष अनिल जोशी, महामंत्री भुवन चंद्र जोशी, केसी मिश्रा, जय दत्त, त्रिभुवन सिंह, नरेंद्र पालनी, संतोष जोशी, के एस रौतेला, भगवान सिंह, डीएस लमगड़िया, खींम सिंह थायत, चंद्रशेखर पांडेय समेत सभी विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।