EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

मध्य प्रदेश के बदमाशों ने लगाई थी हल्द्वानी के शोरूम में सेंध, गिरफ्तार

02:34 PM Nov 01, 2023 IST | CNE DESK
मध्य प्रदेश के बदमाशों ने लगाई थी हल्द्वानी के शोरूम में सेंध, गिरफ्तार
Advertisement

👉 बजरंग मोटर्स में हुई चोरी का खुलासा, 02 गिरफ्तार, अन्य की तलाश

✍️ चोरी का तरीका देख पुलिस भी हैरान

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र के शोरूम में से लाखों की चोरी का खुलासा हो गया है। चोरी का सामान बरामद करते हुए मध्य प्रदेश के रहने वाले दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। वहीं, इनके 02 अन्य साथियों की तलाश जारी है। खास बात यह है कि पुलिस को इस वारदात के खुलासे में खासी मशक्कत करनी पड़ी। 15 से 20 टोल व 300 से ज्यादा सीसीटीवी खंखाले गए थे।

Advertisement

बजरंग मोटर्स में हुई चोरी का खुलासा करते एसएसपी पीएन मीणा

फ्लैश बैक : घटना का ​संक्षिप्त विवरण

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने आज मीडिया को मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गत 15 अक्टूबर, 2023 को वादी संजय अग्रवाल पुत्र स्व. चंदा राम निवासी बजरंग मोटर्स रामपुर रोड हल्द्वानी द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में आकर तहरीर दी गयी थी। जिसमें बताया था कि अज्ञात चोरों द्वारा 14 अक्टूबर, 2023 को वादी के रामपुर रोड में स्थित बजरंग मोटर्स शोरूम में घुसकर आफिस का दरवाजा तोडकर तिजोरी चोरी कर ली है। तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में धारा-380/457 भादवि के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया।

Advertisement

पुलिस ने की यह कार्यवाही-

एसएसपी नैनीताल द्वारा शोरूम में हुई नकबजनी की घटना का खुलासा करने हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये। जिसके बाद हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी के मार्गदर्शन एवं भूपेन्द्र सिंह धौनी, सीओ हल्द्वानी के निकट पर्यवेक्षण में कार्रवाई हुई। कोतवाल हरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी, संदिग्धों से पूछताछ व क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये।

पुलिस को करनी बड़ी भारी मशक्कत

सीसीटीवी कैमरों से फीड लेकर संदिग्धों की तलाश करने हेतु 15 से अधिक टोलों में चैकिंग की गयी। काफी प्रयासों के पश्चात पुलिस टीम द्वारा घटना में संलिप्त चोरों की जानकारी प्राप्त हुई। मध्य प्रदेश के इन्दौर जिले के थाना तेजाजीनगर क्षेत्र 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। शेष 02 आरोपियो की तलाश जारी है।

Advertisement

चोरी की धनराशि बरामद

एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से चोरी की धनराशि भी बरामद कर ली गयी। इसके अतिरिक्त आरोपियों द्वारा घटना हेतु जिस किराये का वाहन मारूती संख्या MP09ZV6880 का प्रयोग किया गया था। उक्त वाहन को भी मौके से पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

1.15 लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में बड़ा खुलासा

Advertisement

पूछताछ में हुआ यह खुलासा

आरोपियों से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि आरोपी एमपी के रहने वाले हैं। इनके द्वारा प्राईवेट कार को प्रतिदिन 3 हजार की दर से किराये में लिया गया था। उससे 14 अक्टूबर, 2023 को हल्द्वानी पहुंचकर शोरूमों की रैकी गयी। जिसके बाद मौका पाकर रामपुर रोड स्थित महिन्द्रा के शोरूम में रात के समय घुसकर वहां रखी तिजोरी उठाकर गाड़ी में डालकर ले गये व बेलबाबा से आगे टांडा जंगल पर इनके द्वारा तिजोरी को लोहे के घन से तोड़ा गया। उसमें रखकर लाखों की नगदी लेकर फरार हो गये। जिसे पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया।

यह हुई बरामदगी -

घटना में प्रयुक्त वाहन मारूती संख्या- MP09ZV6880, 2.3 लाख रूपये नकदी, शोरूम से चोरी की गयी तिजोरी व उसे तोडने में प्रयुक्त लोहे का घन (बडा हथौडा) व रॉड।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण —

01. राहुल मोहिते पुत्र कमल मोहिते निवासी मरीमाता मोरोद थाना तेजाजीनगर, इन्दौर मध्यप्रदेश तथा करन चौहान पुत्र सीताराम। वहीं इनके अन्य वांछित साथियों में विजय उर्फ काना
तथा शिवा चौहान शामिल हैं।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

वरिष्ठ उप निरीक्षक महेन्द्र प्रसाद, उप निरीक्षक सुशील जोशी, जगदीप नेगी, पंकज जोशी, फरोज आलम, हेड कांस्टेबल त्रिलोक रौतेला, कांस्टेबल बंशीधर जोशी, नवीन राणा, तारा सिंह, हेड कांस्टेबल ललित कुमार व कांस्टेबल अनिल गिरी शामिल रहे।

Related News