EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

सुयालबाड़ी : श्रम विभाग के शिविर में विधायक सरिता आर्य ने बांटे टूल किट

07:12 PM Nov 16, 2024 IST | Deepak Manral
श्रम विभाग के शिविर में विधायक सरिता आर्य ने बांटे टूल किट
Advertisement

केंद्र व राज्य सरकार से संचालित योजनाओं की दी जानकारी

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। यहां पशु चिकित्सालय में आयोजित श्रम विभाग के शिविर में मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या ने लाभार्थियों को टूल किट प्रदान किए। उन्होंने आम जनता से केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जन हित में जारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

Advertisement

Advertisement

विधायक सरिता आर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में श्रमिकों के हित के लिए कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। श्रम विभाग की टूल किट वितरण योजना के तहत, कौशल उन्नयन प्रशिक्षण पूरा करने वाले निर्माण श्रमिकों को निःशुल्क टूल किट दी जाती है। गरीबों की सहायता के लिए श्रम विभाग के द्वारा यह योजना चलाई जा रही है।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश सुयाल, नीरज बिष्ट, भुवन चंद्र, दान सिंह नेगी, कल्याण सिंह नेगी, घनश्याम सुयाल के अलावा श्रम विभाग के कर्मचारी हिमांशु पांडे, धीरज शर्मा, प्रमोद जोशी, देवेंद्र बिष्ट, पवन आर्या, यशपाल आर्या मौजूद रहे। इससे पूर्व गणमान्य नागरिकों द्वारा वि​धायक सरिता आर्या का भव्य स्वागत ​भी किया गया। उल्लेखनीय है कि टूल किट प्राप्त करने के लिए 130 से अधिक लोगों ने पंजीकरण करवाया था। कई लोगों को जरूरी दस्तावेज नहीं होने के चलते वापस भी लौटना पड़ा।

Advertisement

Related News