सुयालबाड़ी : श्रम विभाग के शिविर में विधायक सरिता आर्य ने बांटे टूल किट
केंद्र व राज्य सरकार से संचालित योजनाओं की दी जानकारी
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। यहां पशु चिकित्सालय में आयोजित श्रम विभाग के शिविर में मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या ने लाभार्थियों को टूल किट प्रदान किए। उन्होंने आम जनता से केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जन हित में जारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
विधायक सरिता आर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में श्रमिकों के हित के लिए कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। श्रम विभाग की टूल किट वितरण योजना के तहत, कौशल उन्नयन प्रशिक्षण पूरा करने वाले निर्माण श्रमिकों को निःशुल्क टूल किट दी जाती है। गरीबों की सहायता के लिए श्रम विभाग के द्वारा यह योजना चलाई जा रही है।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश सुयाल, नीरज बिष्ट, भुवन चंद्र, दान सिंह नेगी, कल्याण सिंह नेगी, घनश्याम सुयाल के अलावा श्रम विभाग के कर्मचारी हिमांशु पांडे, धीरज शर्मा, प्रमोद जोशी, देवेंद्र बिष्ट, पवन आर्या, यशपाल आर्या मौजूद रहे। इससे पूर्व गणमान्य नागरिकों द्वारा विधायक सरिता आर्या का भव्य स्वागत भी किया गया। उल्लेखनीय है कि टूल किट प्राप्त करने के लिए 130 से अधिक लोगों ने पंजीकरण करवाया था। कई लोगों को जरूरी दस्तावेज नहीं होने के चलते वापस भी लौटना पड़ा।