कपकोट: विधायक सुरेश गढ़िया ने मुआवजा व सहायता राशि के चेक बांटे
✍️ बोले, अग्रणी विधानसभा बनेगी कपकोट
सीएनई रिपोर्टर, कपकोट: प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत कटी सड़क का मुआवजा राशि व मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के तहत जारी चेकों का वितरण किया गया। विधायक सुरेश गड़िया ने कहा कि लंबे समय से किसानों को मुआवजा राशि नहीं मिल पाई थी। अब हर किसान को उनकी मुआवजा राशि बांटी जाएगी। इसके लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं।
तहसील सभागार कपकोट में पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण में कटी नाप भूमि का मुआवजा बांटा गया। इसमें सात लाभार्थियों को दो लाख, चार हजार की राशि दी गई। इसके बाद मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के तहत जारी राशि बांटी गई। इसमें आठ लाभार्थियों को ₹ 75 हजार की धनराशि के चेकों का वितरण किया गया। विधायक गड़िया ने कहा कि कपकोट विधानसभा को अग्रणी विधानसभा में शामिल करने के लिए लगातार प्रयास हो रहा है। जहां सड़क नहीं है वहां सड़क पहुंचाने का काम हो रहा है। जहां सड़क कटने के बाद मुआवजा नहीं मिला है वहां मुआवजा बांटा जा रहा है। इसी क्रम में यहां भी कार्यक्रम आयेाजित हुआ है। चेक वितरण कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी अनुराग आर्य, हरीश कोरंगा, तहसीलदार राजेंद्र बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष भाजपा गणेश सुरकाली आदि मौजूद रहे।