For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

छात्राओं के लिए कलस्टर पद्धति से 05 किमी दायरे में विकसित होगा माडल विद्यालय

05:32 PM Dec 18, 2024 IST | CNE DESK
छात्राओं के लिए कलस्टर पद्धति से 05 किमी दायरे में विकसित होगा माडल विद्यालय
Advertisement

✍️ बागेश्वर में समीक्षा बैठक लेते हुए शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह ने कही ये बात
✍️ विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और​ दिए कई दिशा—निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: चिकित्सा, शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि दस से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों की छात्राओं के लिए कलस्टर पद्धति के तहत पांच किमी दायरे में एक मॉडल विद्यालय विकसित किया जाएगा। इसमें आने वाले छात्राओं को 22 रुपये प्रति किमी के हिसाब से किराया दिया जाएगा। कलस्टर पद्वति से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा। मंत्री आज यहां समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। जिसमें विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा हुई और कई निर्देश दिए।

Advertisement

उन्होंने कहा कि कक्षा छह से लेकर कक्षा 10 तक के छात्र जो 70 फीसदी अंक प्राप्त कर रहे है उन्हें प्रतिमाह छात्रवृति दी जा रही है। शिक्षा मंत्री ने छात्रों के मनोबल बढ़ाने एवं गुणवत्ता शिक्षा देने पर जोर दिया। कपकोट पीएमश्री विद्यालय को उच्चीकृत करने के साथ ही आवासीय विद्यालय बनाने के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों के मरम्मत इत्यादि कार्यों के लिए धनराशि की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि थ्री डी सिस्टम के तहत सभी विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती की जा रही है। उन्होंने कहा कि देखने मे आया है कि विभिन्न विभागों द्वारा वर्ष भर खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाता है, जिससे बच्चों के पठन पाठन भी प्रभावित होता है। इस हेतु शिक्षा मंत्री ने प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर वर्षभर का कैंलडर तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो सके। शिक्षा मंत्री ने काफलीगैर क्षेत्र में डिग्री कॉलेज खोले जाने के लिए भूमि चयन सहित अन्य जरूरी औपचारिकताएं जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।

स्वास्थ विभाग की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जनपद के जिला चिकित्सालय के साथ ही स्वास्थ केंद्रों में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता को लेकर किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। शिकायत मिलने पर संबंधित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने 108 सेवाओं को भी दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। रिस्पांस टाइम को कम करने के लिए 108 वाहन को बढ़ाया गया है। मंत्री ने खोली में बन रहे जिला चिकित्सालय की जानकारी लेते हुए भूमि हस्तांतरण सहित अन्य कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कपकोट सहित अन्य अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। कपकोट में दस डॉक्टरों के रहने हेतु ट्रांजिस्ट हॉस्टल का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। वहीं गरुड़ व कांडा में चार-चार एवं रीमा में दो और जिला अस्पताल में 25 डॉक्टरों के आवसीय भवन का प्रस्ताव जल्द शासन को भेजने के निर्देश दिए।
वार्ड ब्वाय के दो हजार से अधिक पद स्वीकृत

बागेश्वर। मंत्री ने जिले में रिक्त वार्ड बॉय के पदों को भरने के लिए आउटसोर्स एजेंसी का चयन करने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से दो हजार पांच सौ वार्ड बॉय की तैनाती करने हेतु स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। जिला अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्थाओं को और मजबूती प्रदान करने के लिए 5 पीआरडी कर्मियों की तैनाती करने के निर्देश दिए। जिला चिकित्सालय सहित सहित सीएचसी व पीएचसी में चिकित्सको व कर्मियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने के भी निर्देश दिए।
बैठक में उपस्थिति

बैठक में बागेश्वर विधायक पार्वती दास, कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया, दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट, जिलाधिकारी आशीष भटगांई, जिला पंचायत प्रशासक बसंती देव, भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, बलवंत सिंह भौर्याल, पुष्कर सिंह काला, घनश्याम जोशी, संजय परिहार,कपकोट ब्लाक के प्रशासक गोविंद सिंह दानू, गरुड़ की हेमा बिष्ट, सहकारी बैंक के चेयरमेन ललित लटवाल, एसपी चन्द्रशेखर आर घोड़के, सीडीओ आरसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, सीएमओ डॉ कुमार आदित्य तिवारी, उप जिलाधिकारी मोनिका, मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सौन सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
×