अल्मोड़ा— बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार रुकवाने में मोदी सरकार विफल: भोज
✍️ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने दी प्रतिक्रिया, बोले— विश्व में डंका बजने की बात कहने वाली भाजपा सरकार हिंदुओं की रक्षा नहीं कर पा रही
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर लगातार बढ़ रहे अत्याचारों से चिंतित कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने मामले पर केंद्र की मोदी सरकार की खिंचाई की है। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि अल्पसंख्यक हिंदुओं पर लगातार अत्याचार बढ़ना मोदी सरकार की विफलता है।
श्री भोज ने कहा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद वहां निवासरत अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर लगातार अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ सरेआम लूटपाट एवं उनके धार्मिक स्थलों में आगजनी की घटनायें हो रही है। मगर केन्द्र की मोदी सरकार बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार पर हिन्दुओं की रक्षा के लिए दबाव बनाने में पूरी तरह असफल साबित हुई है। उन्होंने याद दिलाई कि सन् 1971 के भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तान को करारा जवाब देकर तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. इन्दिरा गांधी ने अलग बांग्लादेश की नींव रखी थी, लेकिन आज पूरे विश्व में डंका बजने की बात कहने वाली भाजपा सरकार बांग्लादेश के हिन्दुओं की रक्षा के लिए कुछ भी नहीं कर पा रही है। उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि खुद को हिन्दुओं का झंडाबरदार बताने वाली आरएसएस व भाजपा बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामले में चुप्पी साधे हैं, यह बेहत गम्भीर चिंता का विषय है। उन्होंने मांग की है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर भारत सरकार बांग्लादेश से राजनयिक संबंध तोड़ने जैसे कड़े कदम उठाए।