EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: प्रशिक्षण में भारतीय मानक ब्यूरो की कार्यप्रणाली समझाई

08:27 PM Feb 28, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✒️ स्टैण्डर्ड राइटिंग कंप्टीशन में मोहित, नीरज, दीपक व महेंद्र रहे अव्वल

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के राजकीय पॉलीटेक्निक जैंती में भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून के तत्वावधान में स्टैण्डर्ड क्लब मैम्बर्स की ट्रेनिंग हुई और स्टैण्डर्ड राइटिंग कंप्टीशन आयोजित हुआ। प्रतियोगिता में मोहित सिंह, नीरज सिंह नेगी, दीपक आगरी व महेंद्र सिंह अव्वल रहे। इस ट्रेनिंग के जरिये छात्रों व अन्य लोगों ने भारतीय मानक ब्यूरो की कार्यप्रणाली को विस्तार से समझने का मौका मिला।
राष्ट्रीय मानक संस्था का महत्व बताया

Advertisement

पॉलीटेक्निक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन दीपक कुमार पाण्डेय ने भारतीय मानक ब्यूरो की कार्यप्रणाली को विस्तृत रुप से समझाया। इस बीच उन्होंने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो भारत की राष्ट्रीय मानक संस्था है। उन्होंने कहा कि आईएसआई मार्क गुणवत्ता की गारंटी देती है। इसलिए हमें आईएसआई मार्क के ही उत्पाद खरीदने चाहिए। यह सत्र बेहद ज्ञानवर्धक रहा। इसके बाद स्टैण्डर्ड राइटिंग प्रतियोगिता कराई गई।
स्टैण्डर्ड राइटिंग प्रतियोगिता आयोजित

Advertisement

प्रतियोगिता में मोहित सिंह, नीरज सिंह नेगी, दीपक आगरी व महेन्द्र सिंह प्रथम रहे जबकि आयुष बहुगुणा, सुमित आर्या, मनोज सिंह व यश जोशी द्वितीय तथा रितिक कुंवर, राहुल जोशी, मोहित बोरा व मनीष बर्गली तृतीय रहे। इनके अतिरिक्त साक्षी टम्टा, प्रीति टम्टा, हिमानी कुंवर व कल्पना डसीला को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अंजलि पंत ने किया। इस मौके पर मुकेश कुमार पांडे, सोनी भट्ट समेत ​संस्था का स्टाफ मौजूद रहा।

Advertisement

Related News