हल्द्वानी के डॉक्टर महेश शर्मा के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज
हल्द्वानी | हल्द्वानी शहर के मुखानी थाना क्षेत्र स्थित विवेकानंद हॉस्पिटल के मालिक और प्रतिष्ठित न्यूरोसर्जन डॉक्टर महेश शर्मा के खिलाफ पैथोलॉजी लैब संचालिका ने छेड़छाड़, अश्लील हरकत करने और धमकाने का आरोप लगाते हुए मुखानी थाने में तहरीर दी। महिला का कहना है कि उसके साथ हुई घटनाएं छह जून से 22 जून के बीच की हैं। डर के चलते महिला तहरीर नहीं दे पाई थी। हालांकि शुक्रवार को तहरीर मिलने के बाद मामले में पुलिस ने देर रात मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक थानाक्षेत्र की ही रहने वाली महिला ने तहरीर में बताया है कि वह शहर में ही पैथोलॉजी लैब का संचालन करती है। अक्सर वह डॉ. महेश शर्मा के अस्पताल से ब्लड सैंपल लेने जाती थी। इसी बीच डॉ. ने उससे बातचीत का सिलसिला शुरू किया था। साथ ही खुद को पिथौरागढ़ का बताते हुए लैब संचालन में उसकी मदद करने का आश्वासन भी दिया। वहीं पत्नी से न बनने और जल्द उससे तलाक लेने की बात कहकर बातचीत को आगे बढ़ाया। पुलिस ने बताया कि महिला का आरोप है कि छह जून 2024 को डॉ. महेश शर्मा (Dr Mahesh Sharma) शराब के नशे में रात करीब 10 बजे उसके घर पहुंच गए। जब उसने वापस जाने को कहा तो विरोध करने लगे। महिला ने रिकॉर्डिंग करने की कोशिश की तो डॉ. ने उसका मोबाइल भी तोड़ दिया।
हालांकि किसी तहर डॉ. को घर भेज दिया। इसके बाद 22 जून को लैब संचालिका अपनी सैंपल जांच का बकाया भुगतान लेने के लिए शाम करीब 3:15 बजे डॉ. के अस्पताल पहुंची। आरोप है कि डॉ. ने अपने चैंबर में पीड़िता से अश्लील हरकतें की साथ ही जबरदस्ती करने का भी प्रयास किया। जब उसने इसका विरोध किया तो डॉ. ने आग बबूला होकर बकाया भुगतान न देने, सामाजिक छवि खराब करने और लैब बंद कराने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी भी दे डाली।
पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि वह काफी डरी हुई थी इसलिए अभी तक शिकायत नहीं दी। सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी ने बताया कि, मामले में शुक्रवार को मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच महिला एसआई को सौंप दी है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
7 राज्यों की 13 सीटों पर उपचुनाव के नतीजे : कांग्रेस टीएमसी ने 4-4, भाजपा ने 2 सीटें जीतीं