अल्मोड़ा: ट्रक से बरामद हुई 01.75 लाख की धनराशि
✍🏽 परचून की दुकान में अंग्रेजी शराब बेचते एक गिरफ्तार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: आचार संहिता के चलते औचक निरीक्षण में पुलिस ने द्वाराहाट थानांतर्गत एक ट्रक चालक से 01.75 लाख रुपये बरामद किए। उसके द्वारा धनराशि के बारे में कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं दिए जाने पर यह धनराशि जमा करा ली गई। उधर दन्या थानांतर्गत परचून की दुकान में अवैध रुप से अंग्रेजी शराब बेचते एक व्यक्ति गिरफ्तार कर लिया गया।
जिले के द्वाराहाट थानांतर्गत एसएसटी व पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान गगास क्षेत्र में ट्रक संख्या UK 04CA 0825 के चालक नरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम मनार मकाना, कपकोट, बागेश्वर हाल निवासी मो. शीशम भुजिया, ग्राम बिन्दुखत्ता थाना लालकुआं, जिला नैनीताल के कब्जे से कुल 1,75,800 रुपये धनराशि बरामद की गई। वाहन चालक नरेन्द्र सिंह से धनराशि के सम्बन्ध में कोई भी स्पष्ट प्रमाण नहीं दे पाया। इस धनराशि को जमा कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई। टीम में थानाध्यक्ष अवनीश कुमार, हेड कांस्टेबल योगेन्द्र प्रकाश, कांस्टेबल ललित मोहन, विशन लाल, हेम कण्डवाल, अनुज त्यागी व होमगार्ड योगेश चन्द्र आदि शामिल रहे।
परचून की दुकान में शराब बेचते पकड़ा
जिले के देघाट थानांतर्गत थानाध्यक्ष राहुल राठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग की, तो थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम फड़िया में 01 व्यक्ति प्रकाश लाल वर्मा पुत्र ख्याली राम वर्मा, निवासी ग्राम फड़िया, थाना देघाट, जनपद अल्मोड़ा अपने परचून की दुकान में अवैध रुप से अंग्रेजी शराब बेचते पाया गया। जिसके कब्जे से 02 गत्ते की पेटियों में कुल 78 पव्वे सोल्मेट ब्लैक स्पेशल व्हिस्की अंग्रेजी शराब बरामद हुई। उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत की गई। बरामद शराब की कीमत 14,601 रुपये आंकी गई है। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक गंगा प्रसाद, हेड कांस्टेबल गोविन्द सिंह व जितेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।