For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

मोंटेसरी स्कूल आरतोला धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, देशभक्ति से ओत—प्रोत कार्यक्रम

04:03 PM Aug 15, 2024 IST | CNE DESK
मोंटेसरी स्कूल आरतोला धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस  देशभक्ति से ओत—प्रोत कार्यक्रम
मोंटेसरी स्कूल आरतोला धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, देशभक्ति से ओत—प्रोत कार्यक्रम
Advertisement

आरतोला/अल्मोड़ा। मोंटेसरी स्कूल, आरतोला में भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया गया। सुबह के समय प्रभात फेरी भी निकाली गई। साथ ही विद्यालय में देशभक्ति से ओतप्रोत तमाम रंगारंग कार्यक्रम हुए।

स्कूल के स्टाफ और छात्रों द्वारा कार्यक्रम में देश के स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई और भारत की स्वतंत्रता के लिए दिए गए बलिदानों को याद किया गया। कार्यक्रम में सशस्त्र सीमा बल (SSB) से इंस्पेक्टर हाकम सिंह और सहायक उप-निरीक्षक योगेश ने भी शिकरत की।

Advertisement

सुबह 7 बजे प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें कक्षा 2 से 8 तक के छात्र-छात्राएं तिरंगे झंडे लहराते हुए और देशभक्ति के नारे लगाते हुए सड़कों पर निकले। सुबह 9:30 बजे मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर एसएसबी हाकम ने ध्वजारोहण किया। समारोह में कक्षा 3 से 8 तक के छात्र शामिल हुए, जिन्होंने गर्व के साथ ध्वज को सलामी दी।

इस मौके पर नृत्य, गीत, भाषण के अलावा देशभक्ति व सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाले विविध रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। समारोह का समापन एक भव्य प्रस्तुति के साथ हुआ, जिसमें सभी छात्र एक गोलाकार में एकत्रित हुए और "स्कूल चलें हम" गीत गाया, जो एकता और शिक्षा व प्रगति की सामूहिक जिम्मेदारी का प्रतीक था। इसके बाद, इंस्पेक्टर, चेयरमैन, डायरेक्टर, प्रिंसिपल और अन्य स्टाफ ने पौधारोपण किया, जो एक हरित भारत के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक था।

Advertisement



×