For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा: जिले में 800 से अधिक गांव रेगुलर पुलिस क्षेत्र में शामिल होंगे, प्रक्रिया जारी

08:34 PM Aug 16, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  जिले में 800 से अधिक गांव रेगुलर पुलिस क्षेत्र में शामिल होंगे  प्रक्रिया जारी
Advertisement
















✍️ एसएसपी देवेंद्र पींचा ने की समीक्षा, नये थाने व चौकियां अस्तित्व में आएंगी
✍️ अपराध गोष्ठी में स्थिति जानी और अधीनस्थों को दिए कई दिशा—निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां पुलिस लाइन में एसएसपी देवेंद्र पींचा ने आज क्राइम मीटिंग ली। जिसमें अपराधों पर नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाने समेत कई निर्देश दिए। खासकर रेगुलर पुलिस क्षेत्र में शामिल होने वाले राजस्व पुलिस क्षेत्रों तथा प्रस्तावित नये थानों व चौकियों के संबंध में चर्चा हुई। इस मौके पर एसओजी के कांस्टेबल यामीन को पुलिस आफिसर आफ द मंथ का पुरस्कार मिला जबकि इनके अलावा गत माह सराहनीय कार्य करने वाले 12 अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

Advertisement

Advertisement

पुलिस लाईन अल्मोड़ा के सभागार में क्राइम मीटिंग से पूर्व पुलिस कर्मचारियों का सम्मेलन हुआ, जिसमें एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं तथा उनके निराकरण के लिए संबंधितों को निर्देशित किया। इसके बाद अपराध समीक्षा हुई। जिसमें समस्त थानों में दर्ज अपराधों, अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही एवं अपराधों के निस्तारण/लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए तत्संबंधी निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान लम्बित शिकायतों का निस्तारण करने, लम्बित माल मुकदमाती के निस्तारण करने, समन/नोटिस व वारंटों की शत प्रतिशत तामीली करने, अपराधियों की गिरफ्तारी करने, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने आदि के निर्देश दिए गए।

एसएसपी ने उन राजस्व पुलिस क्षेत्रों की समीक्षा की, जो रेगुलर पुलिस क्षेत्र में शामिल होने जा रहे हैं। सभी थानाध्यक्षों को नये थाने व चौकी के संबंध में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये गए। मालूम हो कि जनपद के लगभग 834 गांवों को रेगुलर पुलिस में शामिल करने की प्रक्रिया जारी है। जिसके तहत कई थाने व चौकियां भी अस्तित्व में आएंगी। इनके सृजन के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। बैठक में प्रभारी ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी बिंदेश्वरी प्रसाद टम्टा ने विवेचना के दौरान की कार्यवाहियों व नवीन कानूनों से विवेचनात्मक कार्यवाहियों में हुए बदलावों की बारीकी से जानकारी दी।
12 अधिकारी/कर्मचारी सम्मानित

क्राइम मीटिंग के अंत में गत जुलाई में दौलाघट तिराहे पर हाईटेक बस से 380 टिन अवैध लीसा बरामद कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कांस्टेबल मो. यामीन को 'पुलिस ऑफिसर आफ द मंथ' चुना गया। इन्हें सम्मानित किया गया। इनके अलावा एसएसपी ने गत जुलाई माह में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस ऑफिसर ऑफ द मंथ सहित 12 अधिकारी/कर्मचारीगणों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें चौखुटिया थानाध्यक्ष जसविन्दर सिंह, हेड कांस्टेबल महेश चन्द्र सिंह खेतवाल, मनोज कोहली, सुरेंद्र सिंह नेगी व फिरोज खान, कांस्टेबल रजनीश वर्मा, नीरज बिष्ट, हिमांशु मेलकानी, खुशदयाल सिंह व सूरज कुमार तथा फायरमैन चंदन रॉय शामिल हैं।
बैठक में उपस्थिति

बैठक में सीओ विमल प्रसाद, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा, सीएफओ नरेन्द्र सिंह कुंवर, प्रतिसार निरीक्षक विजय विक्रम, निरीक्षक नारायण सिंह, निरीक्षक एलआईयू मनोज भारद्वाज, प्रभारी निरीक्षक जगदीश चन्द्र देऊपा, प्रभारी निरीक्षक रानीखेत अशोक धनकड़, यातायात निरीक्षक राजेन्द्र सिंह रावत, निरीक्षक पुलिस दूरसंचार उमाशंकर पाण्डे, निरीक्षक यातायात दरबान सिंह मेहता, कंपनी कंमाडर, एसडीआरएफ सहित जनपद के सभी थानाध्यक्ष एवं समस्त शाखा प्रभारी व अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Advertisement

×