For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

डेढ़ लाख के जेवरात चोरी के आरोप में मां—बेटा गिरफ्तार, सीसीटीवी से खुला राज

05:32 PM May 11, 2024 IST | CNE DESK
डेढ़ लाख के जेवरात चोरी के आरोप में मां—बेटा गिरफ्तार  सीसीटीवी से खुला राज
डेढ़ लाख के जेवरात चोरी के आरोप में मां—बेटा गिरफ्तार
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर। टिहरी जनपद के थाना क्षेत्र घनसाली में गत 02 मई 2024 को ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े 1.50 लाख के जेवरात (सोने की चेन) चोरी की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। इस मामले में मां—बेटे को गिरफ्तार किया है। वहीं इस वारदात में लिप्त तीन अन्य की तलाश जारी है।

यहां देखिए मां—बेटे ने स्वर्णकार की दुकान में कैसे चुराई डेढ़ लाख की चेन —

मीडिया से बातचीत में क्षेत्राधिकारी ओशिन जोशी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये। जिसमें घटना के दिन एक महिला व एक पुरुष अपने तीन अन्य साथियों के साथ एक कार में जाते हुए दिखाई दिए।

Advertisement
Advertisement

सर्विलांस टीम व सीसीटीवी फुटेज की सहायता से एक महिला व उसके बेटे को पौखाल बाजार से गिरफ्तार किया गया है। जिनके द्वारा पूछताछ में बताया गया कि ये लोग कई शहरों में घूमकर उन ज्वैलरी शॉप को टारगेट करते हैं, जिनमें कोई बुजुर्ग व्यक्ति अथवा महिला हों। उनको खरीददारी के बहाने से बातों में उलझाकर अन्य साथी दुकान में रखी ज्वेलरी (जेवरात) चालाकी से गायब कर देते हैं। इधर चोरों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने ढाई हजार का नकद इनाम देने की घोषणा की है।

Advertisement

इस पूरे खेल में 03 और साथियों के साथ प्लानिंग करके ज्वेलरी शॉप में गहने देखने के बहाने दुकान से कुछ गहने चोरी कर लेते हैं। उनका प्लान था कि पहाड़ की किसी छोटी दुकान में उक्त गहनें बेच दें तो किसी को शक नहीं होगा। वहीं पुलिस पकड़े गये आरोपियों से अन्य चोरी की वारदातों का भी पता लगा रही है।

Advertisement

ऐसे चुराई सोने की चेन

सीओ ओशिन जोशी ने बताया कि बीते दो मई को घनसाली बाजार में कुलवीर सिंह की ज्वेलर्स दुकान में महिला सुनीता देवी (51) पत्नी स्व़ रामचंद्र और उसका बेटा रितिक (19) निवासी अशोक बिहार, अखाड़े वाली गली थाना लोनी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश ज्वेलरी खरीदने पहुंचे। उन्होंने दुकानदार से ज्वेलरी दिखाने के लिए कहा। जैसे ही दुकानदार उन्हें ज्वेलरी दिखाने लगा।

आरोपी महिला ने बताया दो मई को वह अपने तीन और साथियों के साथ से घनसाली आए थे, लेकिन तीन अन्य साथी गाजियाबाद लौट गए। पुलिस इनके अन्य साथी राजू (42) पुत्र स्व़ भगवान दास, संध्या (19) पुत्री जयपाल सिंह निवासी ग्राम चंदोसी, विशाल निवासी गजरोला उत्तर प्रदेश की तलाश में जुटी है।इसी दौरान रीतिक ने दुकान के काउंटर से एक डिब्बे को चोरी कर अपने बैग में रख लिया, जिसके बाद मां-बेटा ज्वेलरी पसंद न आने का बहाना बनाकर वहां से चले गए। शाम को दुकानदार को डिब्बा गायब मिला, तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा तो उसमें रीतिक दुकान से चोरी करते हुए नजर आया।

Advertisement
Advertisement

×
ताजा खबरों के लिए हमारे whatsapp Group से जुड़ें Click Now