For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

दर्दनाक : पति से झगड़े के बाद तीन बच्चों के साथ फंदे पर झूल गई मां

12:59 PM Dec 21, 2024 IST | Deepak Manral
दर्दनाक   पति से झगड़े के बाद तीन बच्चों के साथ फंदे पर झूल गई मां
पति से झगड़े के बाद तीन बच्चों के साथ फंदे पर झूल गई मां
Advertisement

CNE DESK/यूपी के प्रतापगढ़ क्षेत्र में कोतवाली देहात के भदोही गांव में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां गृह कलह से परेशान एक महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ फांसी लगा ली। एक साथ घर के चार सदस्यों की मौत से हर कोई हैरान है।

जानकारी के अनुसार आज शनिवार को सुबह 8:30 बजे तक जब महिला का कमरा नहीं खुला तो लोगों को शक हुआ। सुबह 9 बजे दरवाजे को तोड़ा गया। जब लोग भीतर दाखिल हुए तो उन्होंने साड़ी के एक फंदे से लटकी हुई कोमल और उसके बेटे रौनक को देखा, जबकी दूसरे फंदे में दोनों बेटियां उजाला और लक्ष्मी लटकी हुई थीं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि मामला पति—पत्नी में हुई नोकझोंक का लग रहा है। आवेश में आकर महिला ने इतना बड़ा कदम उठा लिया।

शराब का आदि है मृतका का पति

बताया जा रहा है कि कोतवाली देहात के भदोही गांव का संदीप उर्फ राजतेजा पुत्र रामबरन शराब का आदी है। वह आये दिन शराब पीकर पत्नी को मारता पीटता है। इससे परेशान होकर पत्नी दुर्गेश्वरी (30 साल) ने अपने डेढ़ वर्ष की दो मासूम बेटियों लक्ष्मी, उजाला व बेटे रौनक के साथ कमरे में स्वयं को बंद कर लिया। छत के सहारे फांसी का फंदा लगाकर पहले बच्चों को मौत की नींद सुला दिया। उसके बाद स्वयं भी फांसी के फंदे से झूल गई। सुबह काफी देर तक कमरा न खुलने पर दुर्गेश्वरी की सास कमरा खुलवाने गई। आवाज देने पर कमरा न खुलने पर पड़ोसियों को बुलाया। गेट तोड़कर लोग अंदर घुसे तो नजारा देखकर हैरान हो गए।

Advertisement

Advertisement