EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर: जेल गए छात्र नेताओं की माताएं पहुंची कोटगाड़ी मां के दरबार, मांगा न्याय

08:50 PM Aug 04, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ बोलीं— उनके पाल्यों को झूठे मुकदमों में फंसाया है और सरकार व पुलिस से विश्वास उठा
✍️ इधर क्रमिक अनशन जारी, उधर कांग्रेस का पुतला भी फूंका

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: एनएसयूआई छात्र नेताओं की जमानत रद होने पर से आज जेल भेजे गए छात्र नेताओं की माताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। नाराज माताओं ने पुलिस पर जबरन झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया और कोटगाड़ी देवी मंदिर जाकर न्याय की गुहार लगाई। इसके अलावा एसपी कार्यालय के गेट पर बागेश्वर व कपकोट के विधायक, एसपी, कोतवाल तथा अभाविप नेताओं के नाम के झंडे टांगे।

Advertisement

जेल गए छात्रों की माताओं का गुस्सा रविवार को और बढ़ गया। उन्होंने अपने पाल्यों को जेल भेजने में सरकार, पुलिस तथा स्थानीय विधायकों को जिम्मेदार बताया है। कड़े गुस्से का इजहार करते हुए कहा कि इन सबने मिलकर कॉलेज पढ़ने वाले बच्चों को संगीन धाराओं में जेल भेजकर समाज को कलंकित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि उन पर लूट व डकैती जैसी धाराएं लगाई हैं। ऐसे में बहरी सरकार व पुलिस से उनका भरोसा उठ गया है। उन्होंने न्याय की देवी कोटगाड़ी से गुहार लगाई है। ये महिलाएं कोटगाड़ी मंदिर से त्रिशूल व झंडे लेकर एसपी कार्यालय पहुंचीं और मां कोटगाड़ी से न्याय मांगने के लिए ये झंडे टांगे। इनमें बागेश्वर की विधायक पार्वती दास, कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया, एसपी अक्षय प्रह्लाद कोंडे, कोतवाल कैलाश नेगी तथा अभाविप नेता सौरभ जोशी आदि के नाम के झंडे शामिल हैं।
अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन जारी

बागेश्वर। एनएसयूाई छात्रों को जबरन जेल भेजे जाने तथा एबीवीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने के विरोध में कांग्रेस का एसपी कार्यालय के समक्ष चल रहा अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन रविवार को चौथे रोज भी जारी रहा। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर भूपेंद्र कुमार और दिव्यांशु कुमार अनशन पर बैठे। वहीं सभा में वक्ताओं ने कहा कि जब तक अभाविप कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज नहीं होंगे, आंदोलन जारी रहेगा। सरकार के इशारे काम करने वाले कोतवाल भी हटाने की मांग तेज हो गई है। वक्ताओं ने यह आरोप भी लगाया है कि विवादित कोतवाल शहर की फिंजा बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भगवत डसीला, कवि जोशी, राजेंद्र टंगड़िया, गीता रावल, हरीश ऐठानी, भीम कुमार, इंद्रा जोशी, गोकुल परिहार आदि मौजूद रहे।
भाजयुमो अनुसूचित मोर्चा ने कांग्रेस का पुतला फूंका

Advertisement

बागेश्वर। भाजयुमो अनुसूचित मोर्चा ने एसबीआई तिराहे पर कांग्रेस का पुतला फूंका है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस अनुसूचित जाति को वोट बैंक के रुप में देखकर राजनीति कर रही है। कांग्रेस द्वारा युवा मोर्चा के सदस्यों पर एससी, एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज करने की बात कर रही है जो गलत है। कांग्रेस जातिवाद की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा किसी भी युवा मोर्चा के सदस्य द्वारा किसी भी छात्रों को से कोई भी जातिसूचक शब्दों का प्रयोग नहीं किया गया है। इस मौके पर युवा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष अरुण कुमार,अक्षय चानियाल, मनोज दास, प्रमोद कुमार, मनीष कुमार, राहुल कुमार, पवन कुमार आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Related News