EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा : 02 साल से भटक रहे मुच्चू नागा बाबू को मिले परिजन

08:23 PM Nov 26, 2023 IST | CNE DESK
भटक रहे मुच्चू बाबू को मिले परिजन
Advertisement

👉 पुलिस ने डिजिटल माध्यम से समझी भाषा

Advertisement

✒️ स्थानीय युवक मुकेश ने निभाई बड़ी भूमिका

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। चौखुटिया पुलिस ने परिवार से बिछड़ कर 02 वर्षो से भटक रहे आंध्र प्रदेश के व्यक्ति को उसके परिजनों से मिला दिया है। मुच्चू नागा बाबू हिंदी भाषा नहीं समझते थे। अतएव पुलिस ने डिजिटिल माध्यम से भाषा अनुवाद कर उनका नाम—पता जाना।

घटनाक्रम के अनुसार गत 22 नवंबर 2023 को मुकेश सिंह राणा निवासी पीपलधार चौखुटिया एक व्यक्ति को लेकर थाना चौखुटिया आए। जहां उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति हिंदी भाषा नहीं जान पा रहा है और ना हम इसकी भाषा समझ पा रहे हैं। संभवतः यह भटककर यहां पहुंचा है।

Advertisement

थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार के नेतृत्व में अपर उपनिरीक्षक अनवर अहमद द्वारा उसे व्यक्ति की भाषा को समझने में आ रही दिक्कत को डिजिटल माध्यम से ट्रांसलेशन कर उसका नाम पता जाना। जिसने अपना नाम मुच्चू नागा बाबू निवासी ग्राम रामराजू पालम थाना गुडुरु जनपद कृष्णा आंध्र प्रदेश बताया। चौखुटिया पुलिस द्वारा उपरोक्त व्यक्ति के बताए गए पते के अनुसार उसके परिजनों के बारे में जानकारी जुटाना शुरू किया।

स्थानीय निवासी मुकेश का बड़ा योगदान

लापता के परिजनों की खोज में मुकेश सिंह राणा द्वारा मानवता दिखाते हुए मुच्चू नागा बाबू को अपने उसके परिजनों के बारे में जानकारी होने तक अपने पास रखने की इच्छा जाहिर की। जिस पर संबंधित व्यक्ति को उनके साथ भेजा गया।

Advertisement

चौखुटिया पुलिस के कोशिश रही सफल

चौखुटिया पुलिस ने मुच्चू नागा बाबू के परिजनों के बारे में जानकारी जुटाकर उनसे संपर्क कर उपरोक्त व्यक्ति के बारे में बताया गया, पहचान तस्दीक कराई गई।

परिजनों ने बताई यह कहानी

आज रविवार को मुच्चू नागा बाबू के परिजन चौखुटिया आए। उन्होंने बताया कि लगभग 2 वर्ष पूर्व पारिवारिक परिस्थितियों के कारण मानसिक तनाव में घर से बिना बताए निकल गए थे। इसके बाद उनकी काफी खोजबीन की गई लेकिन उनका पता नहीं चल पाया, उसके बाद से वह अपने स्वजन के मिलने की आशा छोड़ चुके थे। परिजनों द्वारा चौखुटिया पुलिस द्वारा दिखाई गई मानवता की प्रशंसा की गई।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार, अपर उप निरीक्षक अनवर अहमद व कांस्टेबल महेश आर्या शामिल रहे।

राष्ट्रीय बैडमिंटन में उत्तराखंड व यूपी के शटलरों की जोड़ी ने जीता कांस्य पदक

Related News