For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mukhtar Ansari Death: 'आजकल 25 साल के युवा को भी हार्ट अटैक होता है...' Anurag Thakur ने मुख्तार की मौत पर बयान दिया

12:03 PM Mar 30, 2024 IST | creativenewsexpress
mukhtar ansari death   आजकल 25 साल के युवा को भी हार्ट अटैक होता है     anurag thakur ने मुख्तार की मौत पर बयान दिया
Advertisement

Lucknow: केंद्रीय मंत्री Anurag Thakur ने विपक्ष को Mukhtar Ansari की मौत पर राजनीति न करने की सलाह दी है. मीडिया से बात करते हुए Anurag Thakur ने कहा कि इस मामले में मेडिकल जांच कराई गई है. न्यायिक जांच भी चल रही है. हर किसी को सच जानने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि आजकल 25 साल या 35 साल के लोगों को भी हार्ट अटैक आ जाता है.

केंद्रीय मंत्री ने इस मामले में सवाल उठा रहे विपक्षी नेताओं से पूछा है कि जो लोग राजनीतिक वादे कर रहे हैं उन्हें यह भी बताना चाहिए कि वे किस अपराध में इतने सालों तक जेल में थे और उन्हें किसने संरक्षण दिया था. SP, BSP और Congress बतायें. आज उन सभी ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए अपने होंठ सिल लिए हैं। मुँह में दही जम गया है. कम से कम ऐसी घटनाओं पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.'

Advertisement

मुख्तार को अपने कर्मों का फल मिला: डॉ. राजेश्वर

सरोजनीनगर से BJP विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने बांदा जेल में माफिया Mukhtar Ansari की मौत को कर्म का फल बताया. उन्होंने कहा कि कर्म का प्राकृतिक नियम है कि जो लोग सही रास्ते से हटकर दूसरों को चोट पहुंचाते हैं, वे प्रतिशोध में बुरे परिणाम प्राप्त करते हैं।

विधायक ने कहा कि Mukhtar Ansari पर कुल 61 मुकदमे दर्ज हैं. इनमें से उसे हत्या के 18, हत्या के प्रयास के 10 और आठ अन्य मामलों में दोषी ठहराया गया था। पूर्व विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के आरोप में जेल में थे. उसका खौफ इतना था कि पिछले डेढ़ साल से कोई भी जेलर बांदा जेल की कमान संभालने को तैयार नहीं था. वह जेल से ही अपना साम्राज्य चलाता था.

Advertisement


Tags :
Advertisement
×