मुस्लिम समाज, सद्भावना मिसाल : राम लला प्राण—प्रतिष्ठा पर नहीं बिकेगा मीट
📌 लखनऊ सहित समस्त अवध में बंद रहेंगी मीट की दुकानें
लखनऊ। भगवान श्री राम लला के प्राण—प्रतिष्ठा समारोह के दिन लखनऊ सहित समस्त अवध क्षेत्र के मुस्लिम समाज के लोगों ने सद्भावना की मिसाल पेश की है। ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के राष्ट्रीय सचिव शहाबुद्दीन कुरैशी ने 22 जनवरी, 2024 को समस्त मीट की दुकानों को बंद रखने का ऐलान किया है।
लखनऊ में मांस की दुकानें चलाने वाले ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश संगठन ( AIJQ) के राष्ट्रीय सचिव शहाबुद्दीन कुरैशी ने उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ब्रजेश पाठक को जारी पत्र में अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर में होने जा रही प्राण—प्रतिष्ठा पर शुभकामनाएं दी हैं।
मीट विक्रेता संघ ने लिया बड़ा फैसला
कुरैशी ने कहा कि राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर लखनऊ में मीट की दुकानें बंद रहेंगी। बताया कि मीट विक्रेता संघ ने ये फैसला लिया है। उन्होंने पत्र में कहा कि यहां रहने वाले सभी लोग अवधवासी हैं।
अवध क्षेत्र अयोध्या के श्रीराम मंदिर में श्रीराम जी की प्राण—प्रतिष्ठा में सद्भावना बनाये रखते हुए सर्व सम्मति से निर्णय लिया है कि 22 जनवरी 2024 को बिल्लौचपुरा, सदर कैंट, फतेहपुर, लाटूश रोड व लखनऊ के समस्त मीट व्यवसायी अपना कारोबार बंद रखेंगे।