For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

हल्द्वानी : अल्मोड़ा निवासी नायब सूबेदार का ट्रेन की चपेट में आकर हाथ कटा

06:38 PM Aug 04, 2024 IST | CNE DESK
हल्द्वानी   अल्मोड़ा निवासी नायब सूबेदार का ट्रेन की चपेट में आकर हाथ कटा
Advertisement

हल्द्वानी समाचार | कुमाऊं रेजिमेंट के नायब सूबेदार राजेंद्र सिंह अधिकारी का हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरते समय नीचे गिरकर बायां हाथ कट गया। जीआरपी कर्मियों ने उन्हें एसटीएच में भर्ती कराया। जहां से हालत गंभीर होने पर बरेली आर्मी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। घायल 45 वर्षीय नायब सूबेदार मूल रूप से अल्मोड़ा के द्वारसों स्थित क्वैरला के रहने वाले हैं। वह प्रयागराज से छुट्टी लेकर अपने घर लौट रहे थे।

एसओ जीआरपी नरेश कोहली ने बताया कि राजेंद्र सिंह अधिकारी कुमाऊं रेजिमेंट के 111 आईएनएफ बीएन बटालियन में नायब सूबेदार के पद पर तैनात हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती यूपी के प्रयागराज में है। रविवार को वह छुट्टी पर घर लौट रहे थे। लखनऊ से वह बाघ एक्सप्रेस में सवार हुए। हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पहुंचने पर सुबह करीब 9:30 बजे प्लेटफॉर्म नंबर दो पर ट्रेन जब काठगोदाम के लिए रवाना हुई तो उन्होंने उतरने का प्रयास किया और उनका पैर फिसल गया। पायदान में फंसकर उनका बायां हाथ कट गया।

Advertisement

ड्यूटी पर तैनात जीआरपी के हेड कांस्टेबल देवीदत्त पांडे, रेलवे सुरक्षा बल के हेड कांस्टेबल गिरीश चंद, होमगार्ड तीरथ सिंह और चाइल्ड हेल्पलाइन के सदस्य भूपेंद्र नेगी उन्हें एसटीएच लेकर पहुंचे। हालत गंभीर होने के चलते उन्हें बरेली आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मौके पर एंबुलेंस न होने की वजह से बेहोश और खून से लथपथ सैन्यकर्मी को ऑटो रिक्शा से एसटीएच पहुंचाया गया। वहीं ट्रेन गुजरने के बाद पटरी के दूसरी तरफ पड़ा सैन्यकर्मी का कटा हाथ दूसरे ऑटो रिक्शा से एसटीएच ले जाया गया। पहचान होने के बाद परिजनों को पता लगाया गया था। घायल नायब सूबेदार के हल्द्वानी निवासी मामा और परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनका इलाज बरेली के सेना अस्पताल में चल रहा है।

Advertisement



×