For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

नैनीताल : टैक्सी वाहन में भेड़ बकरी की तरह भरे थे 26 स्कूली बच्चे, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

09:49 PM Dec 11, 2023 IST | CNE DESK
नैनीताल   टैक्सी वाहन में भेड़ बकरी की तरह भरे थे 26 स्कूली बच्चे  पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
Advertisement


भवाली समाचार | एसएसपी के निर्देश पर नैनीताल जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस लगातार सड़क सुरक्षा से संबंधित अभियान चला रही है, बावजूद इसके कुछ लोग नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे है। इसी क्रम में पुलिस का वाहनों की चेकिंग और सत्यापन अभियान लगातार जारी हैं।

आज सोमवार को थाना भवाली के खैरना क्षेत्र में चौकी प्रभारी दिलीप कुमार कांस्टेबल राजेंद्र सती के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। कि इसी दौरान एक नैनीताल निवासी चालक शराब के नशे में धुत्त होकर टैक्सी वाहन संख्या UK01TA1219 को चलाकर अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रहा था‌। पुलिस ने चेकिंग करने पर चालक को शराब पीकर, बिना लाइसेंस, ओवर सवारी वाहन चलाते हुए पाया। जिसे पुलिस ने धारा 185/ 202/207 एमबी एक्ट में गिरफ्तार किया। वाहन की सवारियों को अन्य वाहन से गंतव्य को रवाना किया गया।

Advertisement

वहीं एक अन्य वाहन टैक्सी संख्या UK04TA8473 में लोहाली निवासी चालक स्कूल के बच्चों को गरमपानी से लोहाली ले जा रहा था। पुलिस ने वाहन को रोका और जांच करने पर पता चला कि वाहन में कुल 26 बच्चे सवार थे।

पुलिस ने वाहन में क्षमता से अधिक बच्चों को ले जाने व परमिट की शर्तों का उल्लघंन करने पर कोर्ट का चालान कर लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट आरटीओ हल्द्वानी को भेजी गई है। बच्चों को वाहन से उतारकर अन्य वाहनों से भेजा गया। साथ ही स्कूल प्रशासन को भी हिदायत दी गई।

Advertisement

Advertisement