EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

नैनीताल : आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने चलाया मॉक ड्रिल

04:59 PM Aug 23, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

नैनीताल | भीमताल विकास भवन में शुक्रवार को पिथौरागढ़ से 15 किमी दूर 6.5 रिएक्टर स्केल भूकंप आने की घटना से निपटने के लिए लीलावती पंत राजकीय इन्टर कॉलेज भीमताल में मॉक ड्रिल आयोजित की गई। मॉक ड्रिल में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर, वन, लोनिवि, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, प्रशासन, आईटीबीपी ने प्रतिभाग किया।

मॉक ड्रिल के दौरान लीलावती पंत राजकीय इन्टर कॉलेज के दोमंजिला भवन से 14 घायलों का रेक्स्यू किया गया। जिनमें 2 गम्भीर घायलों को एबुंलेंस के द्वारा चिकित्सालय भेजा गया तथा 12 घायलों का प्राथमिक उपचार स्टेजिंग एरिया विकास भवन भीमताल में किया गया और फंसे लोगों को एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमों ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। स्टेजिंग एरिया विकास भवन में खाद्य विभाग द्वारा पीडितों को राशन सामग्री वितरित की गई।

Advertisement

अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान ने बताया कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन योजना की समीक्षा करना और मानक संचालन प्रक्रिया का मूल्यांकन करना है, ताकि संबंधित व्यक्ति जान-माल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने कर्तव्यों का प्रभावी ढंग से निर्वहन कर सकें। उन्होंने कहा पर्वतीय क्षेत्र होने के कारण हमें हमेशा तैयार रहना होगा इसके लिए सभी विभागों के साथ स्थानीय लोगों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करना होगा।

विकास भवन सभागार में अपर जिलाधिकारी ने Mock Drill के बारे में विस्तार से चर्चा की और कहा मॉक ड्रिल अभ्यास के दौरान कही कमी है तो उस कमी को दूर करना होगा। इसके लिए हमें समन्वय बनाकर कार्य करना होगा। मॉकड्रिल में एनडीआरएफ ले.कर्नल अनिल, एएसपी हरबंश सिंह, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, इंस्पेक्टर आईटीबीपी प्रवल सिंह के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement

उत्तराखंड (दुःखद) : हादसे में ननद-भाभी की मौत, पीछे से 'काल' बनकर आया डंपर

 

Advertisement

Related News