EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी: नैनीताल जनपद पुलिस की पैनी निगाह, सघन चेकिंग में दबोचे 17 तस्कर

03:03 PM Mar 30, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍🏽 चरस, स्मैक के साथ ही बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद
✍🏽 अवैध चाकू के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति दबोचा

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव व आदर्श आचार संहिता के चलते नैनीताल जनपद पुलिस तस्करों पर लगातार पैनी निगाह रखे हुए है। हर रोज हर थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग चल रही है। इसमें चरस, स्मैक व शराब के तस्कर पकड़े जा रहे हैं। इसी बीच 17 तस्कर गिरफ्त में आ चुके हैं, जिनके कब्जे से 21 पेटी देशी/अंग्रेजी अवैध शराब, 378 लीटर कच्ची शराब, 17.95 ग्राम स्मैक एवं 105 ग्राम चरस बरामद की गई है।

Advertisement

आगामी लोक सभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों व एसओजी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार सघन चेकिंग करने तथा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। इसी क्रम में अलग—अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत सघन चेकिंग में अलग-अलग 17 मामलों में 09 पेटी अंग्रजी/देशी/बियर, 606 पव्वे देशी, 541 पाउच व 243 लीटर कच्ची खाम के अतिरिक्त 17.95 ग्राम स्मैक तथा 105 ग्राम चरस बरामद कर 17 नशे के तस्करों को गिरफ्तार किया है।

Advertisement

जिले के भवाली कोतवाली संतोष कुमार पुत्र बाली राम निवासी गंगोली सुयालबाड़ी के कब्जे से काकड़ीघाट से मटेला गांव को जाने वाले पक्की सड़क के बायें तरफ़ बने ढाबे से 09 पेटियों में 96 कैन हवर्ड्स बियर, 20 कैन ट्युबर्ग स्ट्रॉंग बियर, 10 बोतल मैजिक मोमेंटस, 29 पब्बे मैक डॉवेल्स व्हिस्की, 39 पब्बे मैक डॉवल्स रम, 35 पब्बे बाजपुर देशी मसालेदार अवैध शराब बरामद की और उसे गिरफ्तार किया गया। थाना मुक्तेश्वर पुलिस ने पूरन चंद्र पुत्र नरी राम वर्ष निवासी ग्राम लतफोड़ा पदमपुरी, थाना मुक्तेश्वर को कुल 240 पव्वे अवैध देशी मसालेदार शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

थाना चोरगलिया अंतर्गत गल्फार गेट कच्चे मार्ग पर गौरव कुमार पलडिया पुत्र तारा दत्त पलड़िया, निवासी ग्राम गजेपुर चोरगलिया को 13.85 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। अमरजीत सिंह पुत्र वीर सिंह, निवासी टैगोरनगर, शक्ति फार्म नंबर 04 सितारगंज के कब्जे से कुल 82 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार किया है। कोतवाली लालकुआं की पुलिस ने राजाराम पुत्र बहादुर राम, निवासी शिवपुरी नंबर-6 बिंदुखत्ता, लालकुआं को गोला गेट इमली घाट के पास से 102 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया। वहीं घनश्याम कश्यप उर्फ कल्लू पुत्र महिपाल सिंह, निवासी वार्ड नम्बर 1, अम्बेडकर नगर, लालकुआं को 154 पाउच कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया है। करण पुत्र ज्ञानचंद, निवासी शिवपुरी नंबर-6, बिंदुखत्ता लालकुआं को शिवपुरी, पीली मिट्टी के फील्ड के पास बिंदुखत्ता से कुल 70 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इनके अलावा संतोष कुमार पुत्र मोहन राम निवासी पुरानी आईटीआई तल्ली हल्द्वानी को बेरीपड़ाव गोला गेट के पास हल्दूचौड से 63 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement

कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने रवि कुमार पुत्र सुनील निवासी राजपुरा को कब्जे से 70 पाउच अवैध देशी शराब, सूरज सिंह पुत्र दिवान सिंह, निवासी राजेन्द्र नगर राजपुरा को 58 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थाना मुखानी की पुलिस ने रामपाल पुत्र बनारसी राम, निवासी गुजरौड़ा कंजर बस्ती फतेहपुर मुखानी के कब्जे से 212 लीटर अवैध शराब खाम के साथ पकड़ा।थाना कालाढूंगी पुलिस ने दीपक भट्ट पुत्र भुवन, निवासी कालाढूंगी वर्ष को 4.10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। इसके अलावा बलविन्दर उर्फ कल्ली पुत्र स्व. पुन्नुराम निवासी धमोला नवाड़, कालाढूंगी को 16 लीटर अवैध शराब खाम के साथ, उमेश नैनीवाल पुत्र केवलानन्द नैनवाल, निवासी ग्राम कमोला को 15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

कोतवाली भीमताल अंतर्गत पुलिस ने कमल भट्ट पुत्र भोला दत्त, निवासी खैरोला भीमताल को मोटरसाइकिल संख्या यूके 04 एपी 8026 में 105 ग्राम चरस परिवहन करते पकड़ा। बेतालघाट थाना पुलिस ने मोहन राम पुत्र विशन राम, निवासी दनदेसारी, बेतालघाट को 126 पव्वे देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया है। थाना काठगोदाम पुलिस ने सुरेन्द्र सिंह गंगवार पुत्र रमेश चन्द्र निवासी तल्ली बमौरी भोटिया पड़ाव को 104 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया है।
चाकू के साथ दबोचा एक

हल्द्वानी: यहां मंगलपड़ाव के चौकी प्रभारी दिनेश जोशी ने टीम के साथ चेकिंग के दौरान महेन्द्र पाल पुत्र केशरी निवासी पन्थरिया, थाना शाही, तहसील मीरगंज बरेली, उत्तर प्रदेश को 01 अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी के साथ कांस्टेबल भूपाल सिह व सन्तोष बिष्ट शामिल रहे।

Related News