EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

नैनीताल : डॉ. श्वेता भंडारी बनी प्रभारी सीएमओ, डॉ. भागीरथी पदोन्नत

10:56 PM Jan 08, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

नैनीताल | नैनीताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भागीरथी जोशी की महानिदेशालय में राज्य निदेशक स्वास्थ्य पद पर पदोन्नति होने पर सोमवार शाम को कार्यालय में उन्हें समारोहपूर्वक विदाई दी गई। वहीं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्वेता भंडारी को प्रभारी सीएमओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Advertisement

नैनीताल की सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी अब देहरादून में राज्य निदेशक स्वास्थ्य का पदभार ग्रहण करेंगी। उनका नैनीताल जिले में लंबा और सराहनीय कार्यकाल रहा। उन्होंने हल्द्वानी स्थित महिला अस्पताल की प्रभारी रहते हुए अस्पताल में कई बदलाव किए। वह प्रभारी रहते हुए भी अस्पताल में ओपीडी मरीजों को देखती थी।

Advertisement

इसके अलावा अस्पताल की नई बिल्डिंग तैयार करने, सिजेरियन सुविधाएं विकसित करने सहित कई प्रमुख कार्य उन्होंने किए। इसके अलावा सीएमओ रहते हुए भी वह कुशल प्रशासक रहीं। सोमवार शाम को नैनीताल स्थित कार्यालय में हुए विदाई समारोह में कर्मचारियों ने उनकी उपलब्धियों पर चर्चा की।

इस दौरान जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. टीके टम्टा, डॉ. श्वेता भंडारी, डॉ. एनसी तिवारी, डॉ. रजत भट्ट, मदन मेहरा, मनोज बिष्ट, बीएस कड़ाकोटी, तुलसी, ललित ढोंढियाल, दीपक कांडपाल, दीवान बिष्ट, हेम जलाल, सरयू नंदन जोशी, रूपेश, दीपेश, योगेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Related News