नैनीताल : सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के क्लासरूम में लगी आग
नैनीताल | सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के एक क्लासरूम में रविवार सुबह 9 बजे करीब आग लग गई। आग लगने से क्लासरूम जलकर राख हो गया। आनन-फानन में स्कूल में आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया। बहरहाल घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। गनीमत रही कि इन दिनों स्कूल में छुट्टियां चल रही हैं। वहीं आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय ने बताया कि घटना के बाद फायर ब्रिगेड टीम के साथ ही स्कूल प्रबंधन की मदद से आग पर नियंत्रण पा लिया गया है। लेकिन क्लासरूम का एक हिस्सा पूरी तरह जलकर राख हो गया है। उन्होंने बताया कि स्कूल में आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। फिलहाल मौके पर स्थिति सामान्य है। गनीमत रही कि इन दोनों स्कूल में छुट्टियां चल रही हैं, जिसके चलते कोई बड़ी घटना घटित नहीं हुई।
नैनीताल में साल की पहली बर्फबारी, देखें तस्वीरें
Advertisement
नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए परीक्षा 18 जनवरी को
Advertisement
नैनीताल : खाई में गिरी पर्यटकों की कार; एक की मौत, तीन गंभीर घायल