EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

नैनीताल हादसा अपडेट : मृतकों की संख्या बढ़ी, एक गंभीर घायल हल्द्वानी रेफर

12:46 PM Nov 17, 2023 IST | CNE DESK
Advertisement

अनूप जीना की रिपोर्ट

भवाली/नैनीताल | नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक से बेहद दुःखद और दर्दनाक खबर सामने आ रही है, यहां आज (शुक्रवार) सुबह छीड़ाखान-रीठासाहिब मोटर मार्ग पर एक टैक्सी वाहन लगभग 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना पर जिला प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा और राहत बचाव कार्य शुरू किया।

इस दर्दनाक हादसे में अब तक कुल 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से 6 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोगों ने ओखलकांडा अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। इसके अलावा 2 गंभीर रूप से घायलों को हल्द्वानी रेफर किया गया। जिसमें से टैक्सी चालक ने धारी के पास दम तोड़ दिया। वहीं एक व्यक्ति का ओखलकांडा में इलाज चल रहा है।

Advertisement

हादसे में मृतकों का घटनास्थल पर ही पोस्टमार्टम किया जायेगा, इसके लिए नैनीताल सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने एक टीम घटनास्थल पर भेजी है। बताया जा रहा है कि बाइक और टैक्सी वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसके बाद बाइक और वाहन दोनों 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरे।

हादसे में मृतकों व घायलों का विवरण

मृतकों में 38 वर्षीय धनी देवी पत्नी रमेश चंद्र, 35 वर्षीय तुलसी प्रसाद पुत्र रमेश चंद्र, 26 वर्षीय रमा देवी पत्नी तुलसी प्रसाद, 5 वर्षीय तरूण पनेरू पुत्र तुलसी प्रसाद, 51 वर्षीय देवीदत्त पुत्र ईश्वरदत्त, 26 वर्षीय नरेा पनेरू पुत्र पूरन पनेरू शामिल हैं। सभी एक ही परिवार/बिरादरी के बताए गए हैं, जो कि ग्राम डालकन्या के रहने वाले हैं।

Advertisement

वाहन चालक 36 वर्षीय राजेंद्र पनेरू पुत्र लालमणी निवासी डालकन्या की भी हल्द्वानी ले जाते समय धारी के पास मौत हो गई। इसके अलावा दो सगे भाई जो बाइक पर सवार थे उनकी भी ओखलकांडा अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई जिसमें 25 वर्षीय शिवराज सिंह पुत्र कुंवर सिंह निवासी ग्राम अघोड़ा, 20 वर्षीय नवीन सिंह पुत्र कुंवर सिंह निवासी ग्राम अघोड़ा शामिल हैं।

वहीं, घायलों में 46 वर्षीय हेम चंद्र पनेरू पुत्र निवासी ग्राम डालकन्या तथा 11 वर्षीय योगेश चंद्र पुत्र तुलसी प्रसाद निवासी ग्राम डालकन्या शामिल हैं।

Advertisement

पुलिस सूत्रों के अनुसार हादसे का विवरण —

यह हादसा ओखलकांडा ब्लॉक में छीड़ाखान से ​एक किमी आगे हुआ है। कैंपर वाहन संख्या यूके 04 टीबी 2745 अचानक असंतुलित होकर खाई में जा गिरा। कैंपर में चालक सहित कुल 11 लोग सवार थे। सूचना मिलते ही खनस्यू थाना पुलिस, एसडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग की आरबीएसके की टीम मौके पर पहुंची।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की त्वरित कार्रवाई —

स्वास्थ्य विभाग की टीम में डालकन्या से डॉ. हिमेश मटियाली, डॉ. तृप्ति व स्टॉफ नर्स भावना जीना मौके पर पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा घायलों को उपचार के लिए ओखलकांडा रेफर किया।

Related News