नैनीताल : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से लैपर्ड कैट की मौत
01:41 PM Nov 16, 2024 IST | CNE DESK
नैनीताल | शुक्रवार शाम को नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर ज्योलीकोट एक नंबर मोड़ के पास राहगीरों को एक लैपर्ड कैट को घायल और बेसुध अवस्था में मिली। राहगीरों की सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। लैपर्ड कैट के मुंह से खून निकल रहा था। टीम घायल लैपर्ड कैट को लेकर रेस्क्यू सेंटर रानीबाग ले आई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रेंजर मुकुल शर्मा ने बताया कि किसी वाहन की चपेट में आने से लैपर्ड कैट की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है।
दुःखद खबर : शादी कर वापस लौट रहे दूल्हा-दुल्हन समेत 7 की मौत