For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

लालकुआं (बड़ी खबर) : भ्रष्टाचार की शिकायते, कमिश्नर की जांच में पुष्टि; नैनीताल दुग्ध संघ के GM निर्भय नारायण सिंह को पद से हटाया

08:16 PM May 06, 2024 IST | CNE DESK
लालकुआं  बड़ी खबर    भ्रष्टाचार की शिकायते  कमिश्नर की जांच में पुष्टि  नैनीताल दुग्ध संघ के gm निर्भय नारायण सिंह को पद से हटाया
Advertisement

लालकुआं | नैनीताल दुग्ध संघ को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, नैनीताल दुग्ध संघ के सामान्य प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह को उनके पद से हटा दिया गया है, इस सम्बन्ध में यूसीडीएफ के प्रबंध निदेशक जयदीप अरोड़ा ने आदेश जारी कर दिए है।

Advertisement
Advertisement

दरअसल, नैनीताल दुग्ध संघ में लंबे समय से भ्रष्टाचार की शिकायते मिलने के चलते एक शिकायतकर्ता द्वारा नैनीताल दुग्ध संघ के सामान्य प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह पर कई आरोप लगाते हुए कुमाऊं कमिश्नर से शिकायत की थी। जिन शिकायतों की जांच के बाद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अपनी जांच रिपोर्ट में शिकायत को सही ठहराते हुए अपनी जांच रिपोर्ट शासन को भेजी थी। जिस जांच रिपोर्ट के आधार पर शासन ने निदेशक डेरी विकास विभाग को जीएम निर्भय नारायण के विरुद्ध विभागीय जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गए।

Advertisement

विभागीय जांच में भी आरोप की पुष्टि होने के बाद निर्देशक डेयरी विकास विभाग के निदेशक ने प्रबंध निदेशक यूसीडीएफ को कार्रवाई के निर्देश जारी किए। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए यूसीडीएफ के प्रबंध निदेशक जयदीप अरोड़ा ने नैनीताल दुग्ध संघ के सामान्य प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह को नैनीताल दुग्ध संघ के जीएम पद से हटा दिया है।

वर्तमान में आदर्श आचार संहिता लागू होने के चलते उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन मैं कार्यरत पीएंडआई अधिकारी डा. पीएस नागपाल को अग्रिम आदेश तक नैनीताल दुग्ध संघ के सामान्य प्रबंधक का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। इधर विगत लंबे समय से नैनीताल दुग्ध संघ में लगातार भ्रष्टाचार की शिकायतों पर आज हुई कार्यवाही का क्षेत्र के लोगों ने स्वागत किया है।

Advertisement

जारी आदेश में लिखा, "निदेशक, डेरी विकास विभाग, उत्तराखण्ड, हल्द्वानी (नैनीताल) के कार्यालय पत्र संख्या-211/जनशिकायत / सामा०पत्रा०/2023-24 दिनांक 04 मई, 2024 के माध्यम से अवगत कराया गया है कि निर्भय नारायण सिंह, सामान्य प्रबंधक, नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि., लालकुआं, जो सहायक निदेशक, डेरी विकास विभाग, जनपद-नैनीताल के पद पर भी तैनात हैं; आयुक्त, कुमाऊँ मण्डल, नैनीताल द्वारा प्रेषित जाँच-आख्या में उनके विरूद्ध शिकायतों की पुष्टि हुई है एवं सिंह के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित की जा रही है। उक्त के दृष्टिगत् निदेशक महोदय द्वारा निर्भय नारायण को सामान्य प्रबंधक, नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. लालकुआं के पद से हटाते हुए उक्त पद पर किसी अन्य कार्मिक को तैनाती करने के निर्देश दिये गये हैं।

उक्त कम में चूँकि वर्तमान में लोक सभा चुनाव आचार संहिता प्रभावी है, जिसके फलस्वरूप स्थानान्तरण किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है। किन्तु, निदेशक, डेरी विकास विभाग, उत्तराखण्ड, हल्द्वानी (नैनीताल) के उक्त पत्र के कम में निर्भय नारायण सिंह को नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि., लालकुआं के सामान्य प्रबंधक के पद से कार्यमुक्त करते हुए, अग्रिम आदेशों तक डॉ. पी.एस.नागपाल, पी.एण्ड आई., उत्तराखंड सहकारी डेरी फैडेरेशन लि., हल्द्वानी को अपने कार्यों के साथ-साथ, सामान्य प्रबंधक, नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि., लालकुआं के पद का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया जाता है तथा डॉ. नागपाल को निर्देशित किया जाता है कि वे तत्काल प्रभाव से नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. लालकुआं में सामान्य प्रबंधक के पद पर योगदान करना सुनिश्चित करें। उक्त आदेश तत्काल प्रभावी माना जायेगा।

Advertisement

Advertisement