नैनीताल : पेपर लीक की अफवाह के बीच एनसीसी की परीक्षा स्थगित
02:08 PM Feb 18, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement
नैनीताल | एनसीसी के सी सर्टिफिकेट से जुड़ा प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह रविवार सुबह फैल गई। जिस कारण अचानक परीक्षा शुरू होते ही मुख्यालय के आदेश पर सी सर्टिफिकेट की परीक्षा को रद्द कर दिया गया। अब यह परीक्षा दोबारा 25 फरवरी को आयोजित की जाएगी।
नैनीताल डीएसबी परिसर में एनसीसी के प्रभारी प्रोफेसर एचसीएस बिष्ट ने बताया कि एनसीसी मुख्यालय से निर्देश सुबह लगभग 10 बजे आए। जिसमें अचानक ही परीक्षा को स्थगित करने का आदेश दिया गया। जिसके बाद नैनीताल डीएसपी में होने वाली एनसीसी सी सर्टिफिकेट की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।
बताया कि एनसीसी कैडेट परीक्षा देने के लिए अपने कक्षाओं तक पहुंच गए थे पर उससे पहले ही परीक्षा को रोकने के आदेश मिले। इस परीक्षा में रानीखेत, रामनगर, नैनीताल एवं पॉलिटेक्निक के 300 एनसीसी कैडेट परीक्षा में बैठ रहे थे।