EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

नैनीताल : शीत लहर से पूर्व अलाव आदि की तैयारी रखें अधिकारी

09:56 PM Dec 06, 2023 IST | CNE DESK
Advertisement

नैनीताल | जिला कार्यालय नैनीताल में बुधवार को अपर जिला अधिकारी फिचां राम चौहान ने आगामी शीत लहर के दौरान होनी वाली समस्याओं और विभागों के द्वारा की गई तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली।

Advertisement

उन्होंने लोनिवि के प्रांतीय और अस्थाई खंड के अधिकारियों से रामगढ़, भवाली, नैनीताल, पंगूट, धानाचूली, मुक्तेश्वर आदि अधिक बर्फबारी वाले इलाकों में जेसीबी आदि की उचित व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए पाला ग्रसित इलाकों में नमक और चूना की उचित व्यवस्था करने की बात कही।

Advertisement

चौहान ने कहा कि भवाली, नैनीताल आदि मुख्य इलाकों में ठंड के सीजन में बर्फबारी ज्यादा होती है इन पहाड़ों से आने वाले ट्रैफिक को रातीघाट और मैदानी इलाकों से आने वाले ट्रैफिक को काठगोदाम, मंगोली में रोकने की व्यवस्था कराने की बात कही।

इस दौरान उन्होंने वर्चुअल के माध्यम से सभी ब्लॉक के अधिकारियों से सभी ब्लॉक, खंड में अलाव की व्यवस्था और रैन बसेरा की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से असहाय लोगों को समय कंबल वितरण करने के निर्देश दिए।

Advertisement

उन्होंने कहा की सभी अधिकारी अलाव के लिए जगह चिन्हित कर जल्द से जल्द उचित व्यवस्था करने की बात कही। इस दौरान विद्युत विभाग, जल संस्थान और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बर्फबारी के दौरान सतर्क रहने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भागीरथी जोशी, लोनिवि नैनीताल, भवाली के सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदुस्तान का दुश्मन हंजला अदनान ढेर, CRPF पर हमले का था मास्टर माइंड

Advertisement

Related News