For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

नैनीताल : पिकअप खाई में गिरी, एक छात्रा की मौत और सात घायल

11:08 AM Oct 03, 2024 IST | CNE DESK
नैनीताल   पिकअप खाई में गिरी  एक छात्रा की मौत और सात घायल
Advertisement

नैनीताल | भीमताल में बिजली के पोल लेकर हरीशताल की ओर जा रही पिकअप पटरानी के पास अनियंत्रित होकर 150 फिट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस, राजस्व विभाग और स्थानीय लोगों की मदद से खाई से निकालकर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया।

जानकारी के अनुसार बुधवार को भीमताल निवासी मनोज भट्ट पिकअप में बिजली के पोल लेकर भीमताल से हरीशताल की ओर जा रहा था। वाहन में तीन कर्मचारी निखिल, देवेंद्र और भोला के अलावा मनोज का साथी अरुण भी सवार था। रास्ते में लूगड़ स्थित पनचक्की से गेहूं पिसवाकर लौट रहे पटरानी निवासी नीमा परगांई (20) पुत्री दुर्गादत्त परगांई, पिंकी और चंदू भी चालक से लिफ्ट मांगकर वाहन में सवार हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम करीब पांच बजे वाहन लूगड़ से करीब 300 मीटर आगे पहुंचा ही था कि पटरानी के पास वाहन अनियंत्रित होकर 150 फिट गहरी खाई में गिर गया। हादसे में नीमा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिंकी, नंदू के अलावा चालक मनोज भट्ट, अरुण, कर्मचारी निखिल, देवेंद्र और भोला घायल हो गए। बताया जा रहा है कि नीमा हल्द्वानी के एक डिग्री कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी।

Advertisement

इधर ऊर्जा निगम की एसडीओ काजल रैकुनी ने बताया कि वाहन विभाग का नहीं है बल्कि विभाग में काम करने वाले ठेकेदार का था, जो बिजली के पोल लेकर जा रहा था। धारी एसडीएम केएन गोस्वामी ने बताया कि सभी घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

नेटवर्क नहीं होने से घटना का देरी से लगा पता

पटरानी-लूगड़ क्षेत्र में जिस जगह पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, उस जगह नेटवर्क नहीं होने से घटना का पता समय से नहीं चल पाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि नेटवर्क के अभाव के चलते रेस्क्यू अभियान भी देर से शुरू हो पाया। उन्होंने कहा कि अगर नेटवर्क की समस्या नहीं होती तो शायद नीमा की जान बच जाती। स्थानीय लोगों ने कहा कि नेटवर्क की कमी के चलते सूचनाओं का अदान-प्रदान नहीं हो पाता है। इसको लेकर लोगों में नाराजगी है।

Advertisement


Advertisement
×