EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

नैनीताल : स्पा सेंटरों व होटलों में दबिशें, 13 को बंद करने की रिपोर्ट भेजी

06:47 PM Nov 03, 2023 IST | CNE DESK
स्पा सेंटर व होटलों में दबिशें
Advertisement

कुल 05 स्पा व 13 होटलों होटलों की चेकिंग

CNE REPORTER HALDWANI/पुलिस के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने आज जनपद के विभिन्न स्पा सेंटरों व होटलों का औचक निरीक्षण किया व दबिशें दीं। इस दौरान अनियमितता पाये जाने पर 13 स्पा सेंटरों का संचालन बंद करने हेतु डीएम नैनीताल को रिपोर्ट प्रेषित की गई।

स्पा सेंटरों व होटलों में की ताबड़तोड़ चेकिंग

Advertisement

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने आज फिर स्पा सेंटरों व होटलों में की ताबड़तोड़ चेकिंग की। अनियमितता पाये जाने पर 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालान हुए। साथ ही 13 स्पा सेंटरों का संचालन बंद कराये जाने हेतु डीएम नैनीताल को रिपोर्ट भेजी गई।

ज्ञात रहे कि एसएसपी नैनीताल ने महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। आदेश के अनुक्रम में आज एसआई दीपा भट्ट, प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के नेतृत्व में मय टीम के द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र के स्पा सेंटरों में दबिशें व तलाशी के दौरान उपयुक्त कार्यवाही की गई।

Advertisement

जांच में अरमान पुत्र रईस मियां रेलवे तिराहा काठगोदाम नैनीताल, टूरिस्ट होम गेस्ट हाउस, हिमांशु पुत्र प्रेमराम निवासी अलंकार होटल केमू स्टेशन हल्द्वानी में चेकिंग की गयी तो उपरोक्त गेस्ट हाउस/होटल में अपूर्ण प्रविष्टि पायी गई। कर्मचारियों द्वारा पहचान पत्र एवं सत्यापन संबंधी विवरण प्रस्तुत नहीं किए गए। ग्राहक रजिस्टर में डिटेल कोड अंकित नहीं थे।

05—05 हजार रुपये के 02 नगद चालान

Advertisement

जिस कारण उपरोक्त गेस्ट हाउस/होटल में अनियमितता पाये जाने पर 05—05 हजार रुपये के 02 नगद चालान किये गये। पुलिस टीम द्वारा कुल 05 स्पा व 13 होटलों होटलों की चेकिंग की गयी। नैनीताल जिले में संचालित 13 स्पा सेंटरों का संचालन बंद कराये जाने हेतु जिलाधिकारी के समक्ष रिर्पोट प्रेषित की गयी है।

Related News