नैनीताल : नववर्ष को लेकर रोडवेज ने बढ़ाई बसों की संख्या
02:37 PM Dec 31, 2024 IST
|
CNE DESK
Advertisement
नैनीताल | नववर्ष को लेकर पर्यटन नगरी नैनीताल में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रोडवेज ने विशेष तैयारियां की हैं। पर्यटकों और स्थानीय यात्रियों और पर्यटकों की सुविधा के लिए, रोडवेज ने नैनीताल से हल्द्वानी तक बसों की संख्या बढ़ा दी है। नैनीताल और हल्द्वानी के बीच छह अतिरिक्त बसें लगाई हैं। इसके साथ ही रुद्रपुर डिपो से भी दो नई बसों की व्यवस्था की गई है, जिससे यात्रा की सुविधा और भी बेहतर हो सकेगी।
Advertisement
इन विशेष बसों का संचालन थर्टी फर्स्ट और नववर्ष के दौरान किया जाएगा ताकि पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। स्टेशन इंचार्ज धर्मानंद जोशी ने बताया कि थर्टी फर्स्ट और नववर्ष पर यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए रोडवेज की ओर से छह बसों का संचालन बढ़ाया गया है।
Advertisement
Advertisement