हल्द्वानी समेत नैनीताल जिले में कल सोमवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल
Nainital School News | कल 22 जुलाई को नैनीताल व उधम सिंह नगर जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है, बच्चों की सुरक्षा की दृष्टिगत जिलाधिकारी वंदना ने नैनीताल जिले के सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में 22 जुलाई (सोमवार) को अवकाश का आदेश जारी किया है। यानी कल सोमवार को कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। School News ग्रुप लिए यहां जुड़े क्लिक करें Click Now
जिलाधिकारी वंदना का आदेश
भारत मौसम विभाग, देहरादून से आज दिनांक 21 जुलाई 2024 को प्रातः 10 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 22.07.2024 को जनपद नैनीताल में कही-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा, कुछ जगह पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ कहीं-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर (रेड एलर्ट) की सम्भावना व्यक्त की गई हैं, साथ ही वर्तमान समय में जनपद के समस्त (पर्वतीय एवं मैदानी) क्षेत्रों में कहीं-कहीं वर्षा हो रही है जिसके फलस्वरूप नदियों/ नालों / गधेरों में तेज जल प्रवाह आने की सम्भावना है। तत्क्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर दिनांक 22.07.2024 (सोमवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं। अतः मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी / एलर्ट को देखते हुए दिनांक 22.07.2024 (सोमवार) को जनपद नैनीताल क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाएं) एवं समस्त आगनवाड़ी केन्द्र शैक्षणिक कार्यों हेतु बंद रहेंगे। विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
बता दें कि, कल 22 जुलाई को नैनीताल व उधम सिंह नगर जिले में रेड अलर्ट जबकि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर और हरिद्वार में येलो अलर्ट व पौड़ी गढ़वाल और अल्मोड़ा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान आकाशीय बिजली चमकने, कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग ने बारिश को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही नदी-नालों के पास जाने से बचने की चेतावनी दी। Nainital School News
भारी बारिश का अलर्ट : चंपावत में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र
काशीपुर से हल्द्वानी जा रहे युवकों की स्कूटी फिसली, एक की मौत, दूसरा घायल