For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

नैनीताल : स्थानांतरित हुए एसपी क्राइम समेत 3 क्षेत्राधिकारियों को एसएसपी ने शुभकामनाएं देकर विदाई दी

07:56 PM Jan 16, 2024 IST | CNE DESK
नैनीताल   स्थानांतरित हुए एसपी क्राइम समेत 3 क्षेत्राधिकारियों को एसएसपी ने शुभकामनाएं देकर विदाई दी
Advertisement

नैनीताल | पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड से स्थानांतरण किए गए नैनीताल पुलिस के एसपी क्राइम समेत 3 क्षेत्राधिकारियों को एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने शुभकामनाएं देकर विदाई दी।

Advertisement
Advertisement

पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड से इन अधिकारियों के हुए स्थानांतरण

▪️ डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल।
▪️ भूपेंद्र सिंह धोनी, सीओ हल्द्वानी।
▪️ बलजीत सिंह भाकुनी, सीओ रामनगर।
▪️ विभा दीक्षित, सीओ नैनीताल।

आज मंगलवार को एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा नैनीताल पुलिस में सेवा दे रहे उपरोक्त राजपत्रित अधिकारियों के स्थानांतरण होने के फलस्वरूप हल्द्वानी मीटिंग हॉल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह की शुरुआत नितिन लोहनी, सीओ भवाली द्वारा की गई। उन्होंने स्थानांतरण पर जा रहे अधिकारियों द्वारा नैनीताल में रहते हुए कर्तव्यनिष्ठा से निभाई गई ड्यूटी एवं प्रभावी पुलिसिंग के अनुभव सांझा किए।

Advertisement

इसके उपरांत हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी तथा संगीता, सीओ लालकुआं समेत अन्य अधीनस्थ थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी द्वारा भी इन अधिकारियों के नेतृत्व में ड्यूटी के अनुभवों के बारे में बताया और शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

स्थानांतरण पर जा रहे उपरोक्त अधिकारियों द्वारा भी जिले में बिताए गए अपने महत्वपूर्ण कार्यकाल के दौरान प्रभावी पुलिसिंग के अनुभव तथा जनसुविधा हेतु लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों को सभी अधिकारियों और अधीनस्थों के समक्ष उजागर किया तथा उच्च अधिकारियों व अधीनस्थों द्वारा ड्यूटी के सफल निर्वहन में दिए गए महत्वपूर्ण सुझाव और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया।

Advertisement

कार्यक्रम के दौरान एसएसपी नैनीताल ने अपने वक्तव्य में कहा कि नैनीताल पुलिस में नियुक्त रहते हुए उपरोक्त अधिकारियों द्वारा कठिन परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्यों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया गया तथा सभी अधीनस्थ पुलिस बल के लिए प्रेरणास्रोत बने। इन अधिकारियों द्वारा उत्तराखंड पुलिस की एक बेहतरीन छवि को उजागर किया है। उनके द्वारा सभी अधिकारियों को उत्तम स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। कार्यक्रम के दौरान सभी को सम्मान चिन्ह और उपहार भेंट किए गए।

विदाई कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक भूपेंद्र सिंह भंडारी, प्रतिसार निरीक्षक भगवत सिंह राणा समेत लालकुआं, हल्द्वानी तथा रामनगर सर्किल के सभी थाना प्रभारी तथा पुलिस बहुदेशीय भवन के शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement