हल्द्वानी/रुद्रपुर : कावड़ यात्रा के चलते मांस-मछली की दुकानें पूर्ण रूप से बंद, इन रूटों पर भारी वाहनों का प्रतिबंध
हल्द्वानी/रुद्रपुर | कावड़ यात्रा के चलते नैनीताल पुलिस और उधम सिंह नगर पुलिस ने कावड़ियों की सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए ट्रैफिक अपडेट के साथ अलग-अलग निर्देश जारी किए है।
नैनीताल पुलिस के मुताबिक...
28 जुलाई की सुबह 5 बजे से 3 अगस्त (7 दिन) तक "रामनगर से काशीपुर की ओर जाने वाले, कालाढूंगी से बाजपुर की ओर जाने वाले, हल्द्वानी से रूद्रपुर की ओर जाने वाले, चोरागलिया से सितारगंज की ओर जाने वाले एवं लालकुआं से किच्छा की ओर जाने वाले" सभी भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः वर्जित रहेगा। इस दौरान यात्री वाहनों का आवागमन जारी रहेगा।
उधम सिंह नगर पुलिस के मुताबिक...
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि कावड़ियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता पर रहेगी। उन्होंने बताया, 27 जुलाई से 3 अगस्त तक कावड़ पटरी में पड़ने वाली अंडा, मांस मछली की दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहेंगी। कावड़ पटरी पर पड़ने वाले सभी होटल, ढाबे, धर्मशाला जो मांस परोसते हैं सभी पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। कावड़ पटरी में पड़ने वाली शराब की दुकानों पर नियमानुसार कार्यवाही करेंगे। वहीं 27 जुलाई से अग्रिम आदेश तक कावड़ियों की सुरक्षा के दृष्टिगत उधम सिंह नगर जिले में सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहेगा।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : स्वास्थ्य विभाग में तबादले, देखें किसे कहा मिली तैनाती