For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

Uttarakhand : कहीं लोगों के नाम सूची से गायब, तो कहीं वोटर लिस्ट में नाबालिगों का नाम

05:03 PM Jan 23, 2025 IST | CNE DESK
uttarakhand   कहीं लोगों के नाम सूची से गायब  तो कहीं वोटर लिस्ट में नाबालिगों का नाम
Advertisement

Uttarakhand News | उत्तराखंड में निकाय चुनाव 2025 को लेकर वोटिंग जारी है। ऐसे में शहर की सरकार बनाने के लिए लोग वोट डाल रहे हैं, लेकिन वोटिंग को लेकर कई जगहों पर विवाद भी देखने को मिल रहा है। ऐसा ही एक मामला पौड़ी नगर पालिका चुनाव के दौरान वार्ड नंबर 5 से सामने आया है। यहां नाबालिग बच्चों के नाम मतदाता सूची में शामिल किए गए हैं। जिसका खुलासा वोटिंग के दौरान हुआ, जब नाबालिग वोट डालने पहुंच गए। जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया।

मतदाता सूची में दर्ज बच्चों के नाम

दरअसल, पौड़ी नगर पालिका चुनाव के दौरान वार्ड 5 में नाबालिग बच्चों के नाम मतदाता सूची में शामिल करने का मामला सामने आया है। इसका खुलासा मतदान के दिन हुआ। जब 9 और 10 साल के बच्चों के नाम मतदाता सूची में दर्ज मिले। जिसके तहत 10 साल की उम्र के कादिर को 29 साल का दिखाया गया है। जबकि, 9 साल की आफिया को बालिग दर्शाया गया है। जिससे मौके पर हंगामे की स्थिति पैदा हो गई।

मामला सामने आने के बाद चुनाव प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं। इसके अलावा कुछ स्थानीय लोगों के नाम मतदाता सूची से गायब होने से भी असंतोष और नाराजगी देखने को मिल रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस बार मतदाता सूची में कई गड़बड़ियां हुई हैं, जिससे चुनाव प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। यह मामला प्रशासन और चुनाव आयोग के लिए एक चुनौतीपूर्ण स्थिति उत्पन्न कर सकता है।

डीएम आशीष चौहान ने दिए जांच के आदेश

वहीं, पौड़ी जिलाधिकारी आशीष चौहान ने नाबालिग बच्चों के मतदाता सूची में नाम दर्ज होने के मामले का तत्काल संज्ञान लिया और मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों को सुना और मामले की गंभीरता को समझते हुए संबंधित बीएलओ (ब्लॉक लेवल ऑफिसर) के खिलाफ जांच के आदेश दिए। जिलाधिकारी आशीष चौहान ने आश्वासन दिया कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। उनका यह कदम प्रशासन की पारदर्शिता और चुनाव प्रक्रिया की शुचिता बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

मतदाता सूची से गायब हुआ पूर्व मुख्यमंत्री का नाम, हरीश रावत नहीं डाल पाए वोट

Uttarakhand : प्रत्याशी का बैनर उतार रहा युवक हाई टेंशन लाइन की चपेट में आया, मौके पर मौत

अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच से मलबा हटाया गया, यातायात सुचारू

Advertisement


Advertisement