EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर: एनसीसी कैडेटों ने सीखा— साइबर क्राइम से कैसे बचें!

08:29 PM Dec 15, 2023 IST | CNE DESK
Advertisement

👉 शिविर में पहुंचकर सीओ कंडारी ने किया जागरूक

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: एनसीसी कैडेटों का 10 दिवसीय एनसीसी शिविर डिग्री कालेज खेल मैदान पर आयोजित किया गया। इस दौरान उन्हें साइबर क्राइम से बचाव की जानकारी प्रदान की गई। आनलाइन ठगी होने पर पुलिस से संपर्क करने को कहा गया।

Advertisement

शुक्रवार को पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी ने शिविरार्थियों को साइबर क्राइम से बचाव के बारे में प्रशिक्षित किया। कहा कि वर्तमान में आनलाइन ठगी चरम पर है। आपको दूसरी तरफ से लालच दिया जा सकता है। अज्ञात नंबर से फोन को रिसीव नहीं करें। फोटो आदि भी किसी नहीं भेजें। आपकी फोटो से संबंधित ब्लैकमेल कर सकता है। किसी प्रकार की आनलाइन ठगी होने से तत्काल पुलिस से शिकायत करें। जिसके लिए पुलिस में साइबर क्राइम ब्रांच है। इसके अलावा नशे से दूर रहना है। स्मैक आदि नशा घातक है। लत लगने के बाद उससे बच पाना मुश्किल है। लक्ष्य साधकर पढ़ाई करें। बेहतर करने की कोशिश करें। ताकि आने वाला समय उनका हो। इस दौरान कर्नल रविंद्र भंडारी, एएनओ गंगा, सुनील पांडे, डा. कमल किशोर जोशी, नेत्र सिंह, बल बहादुर, राजन राणा, भूपेंद्र बिष्ट, लछम राम आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Related News