EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

एनसीसी कैडेट्स ने पढ़ा देश—प्रेम व अनुशासन का पाठ, 467 कर रहे प्रतिभाग

07:40 PM Jun 09, 2024 IST | CNE DESK
एनसीसी कैडेट्स ने पढ़ा देश—प्रेम व अनुशासन का पाठ
Advertisement

✍️ जवाहर नवोदय में 24 यूके गर्ल्स बटालियन अल्मोड़ा का शिविर

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट सुयालबाड़ी में 24 यूके गर्ल्स बटालियन अल्मोड़ा के तत्वाधान में 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है। इस दौरान विविध प्रशिक्षण के अलावा एकता, अनुशासन व देश प्रेम का संदेश दिया गया।

एनसीसी कैडेट्स ने पढ़ा देश—प्रेम व अनुशासन का पाठ

इन जनपदों से प्रतिभाग कर रहे कैडेट्स

इस शिविर में अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, उधम सिंह नगर जनपदों के कुल 467 कैडेट्स प्रतिभाग कर रहे हैं। शिविर में प्रशिक्षु कैडेट्स को सैन्य प्रशिक्षण के अंतर्गत ड्रिल प्रैक्टिस, हथियार संचालन, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट बैटल क्राफ्ट आदि की जानकारियां दी जा रही है।

Advertisement

सामूहिक गतिविधियों के माध्यम से कैडेट्स में एकता अनुशासन एवं देश—प्रेम की भावना जागृत होती है। अतः प्रशिक्षण के साथ ही विभिन्न खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में कैडेट्स ने गैंगरकोट गांव में एक नुक्कड नाटक का प्रदर्शन किया और गांव वालों को पर्यावरण बचाने के लिए प्रोत्साहित किया।

Advertisement

SDRF खैरना द्वारा कैडेट्स को आपदा प्रबंध का भी जानकारी दी गई। एआरओ अल्मोड़ा कर्नल आदित्य ने कैडेट्स को आर्मी मेंं भरती होने संबंधित जानकारी दी। आज अल्मोड़ा से सहायक अभियोजन अधिकारी सोनम सनवाल और शिखा श्रीवास्तव ने कैडेट्स को विधिक सेवा की जानकारी दी तथा पॉक्सो एक्ट के बारे में बताया। कैंप कमांडेंट ने जवाहर नवोदय के प्रिंसिपल पीसी उपाध्याय का कैंप के लिए संसाधन प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया गया।

Advertisement

Related News