EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: एनसीसी की बालिका कैडेट्स ने दिया 17 यूनिट खून

05:43 PM Nov 18, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ 24वीं यूके बालिका वाहनी एवं रेडक्रास सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: आज रेडक्रास सोसायटी एवं 24वीं यूके बालिका वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में मेडिकल कालेज की ब्लड डोनेशन टीम के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन मनोज सनवाल एवं एसोसिएट एनसीसी आफीसर (ले.) डॉ. ममता पंत की मौजूदगी में लगे शिविर में एनसीसी की बालिका स्वयंसेवकों ने 17 यूनिट खून दिया।

Advertisement

रक्तदान शिविर कैंपस के निदेशक प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस मौके पर रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने कैडेट्स को प्राथमिक चिकित्सा व सीपीआर का प्रशिक्षण दिया। निदेशक प्रो. प्रवीण बिष्ट ने कैडेट्स को रक्तदान के महत्व को समझाते हुए कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है, जिससे न केवल जीवन बचाया जा सकता है, बल्कि समाज में आपसी सहयोग और एकता की भावना को भी बढ़ावा मिलता है। एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ. ममता पंत को मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक के डा. आशीष एवं उनकी टीम ने अवार्ड ऑफ़ ऑनर ब्लड सेंटर से सम्मानित किया। इस मौके पर रेडक्रास सोसायटी के सदस्य डा. जेसी दुर्गापाल, प्रो. विजया रानी ढौडियाल, रमा भट्ट, डॉ. आशीष वर्मा,, हरीश कनवाल, अमित बिष्ट, संजू सिंह, रोहित कुटौला एवं सीनियर अंडर ऑफिसर रिया जोशी, अंडर ऑफिसर मेघा कुवार्बी व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Related News