एनसीसी स्वयंसेवियों ने रानीबाग में लिया फायरिंग का प्रशिक्षण
02:06 PM Dec 15, 2024 IST
|
Deepak Manral
Advertisement
राइंका ढोकाने से एनसीसी की जूनियर व सीनियर विंग हुई शामिल
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। राष्ट्रीय कैडेट कोर (एसीसी) के छात्र—छात्राओं के प्रशिक्षण का यहां हल्द्वानी के निकटवर्ती रानीबाग केंद्र में आयोजन हुआ। इस दौरान राइंका ढोकाने से आए जूनियर व सीनियर विंग की छात्राओं ने फायरिंग का प्रशिक्षण हासिल किया।
Advertisement
उल्लेखनीय है कि यहां रानीबाग स्थित केंद्र में एनसीसी के प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। इस दौरान राजकीय इंटर कॉलेज ढोकाने के बच्चों ने फायरिंग ट्रेनिंग में हिस्सा लिया। एएनओ दीपक कुमार, मनोज पंत की अगुवाई में एनसीसी जूनियर व सीनियर विंग ने यह प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान हिमांशु मठपाल और सुश्री आरती सुयाल ने भी सहयोग प्रदान किया। प्रशिक्षण का हिस्सा बने बच्चों ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की भरपूर सराहना की।
Advertisement
Advertisement