NCP नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में हत्या; Y-सिक्योरिटी के बावजूद गोलियां मारीं, 2 गिरफ्तार
मुंबई | मुंबई में NCP (अजित गुट) नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन पर बांद्रा में खेर नगर में अपने विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर तीन बदमाशों ने फायरिंग की थी। सिद्दीकी को Y-कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई थी, लेकिन घटना के समय उनके साथ कोई कॉन्स्टेबल नहीं था।
सूत्रों के मुताबिक, ऑटो से आए 3 शूटर्स ने दो बंदूकों से 6 राउंड फायरिंग की। इनमें बाबा को 3 गोलियां लगीं। 2 गोलियां उनके पेट और 1 सीने पर लगी। तीनों ने मुंह पर रूमाल बांधा हुआ था। 3 में से 2 शूटर्स गिरफ्तार हो गए हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे पिछले दो महीने से बाबा के घर और बेटे के ऑफिस की रेकी कर रहे थे।
घटना के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस गैंग के शामिल होने की आशंका है। लॉरेंस गैंग का नाम सामने आने के बाद एक्टर सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। पुलिस की एक अतिरिक्त टीम तैनात की गई है। लॉरेंस गैंग ने सलमान के घर के बाहर 14 अप्रैल को फायरिंग कराई थी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पूरे राजकीय सम्मान के साथ बाबा सिद्दीकी का अंतिम संस्कार कराने का निर्देश दिया है।
ताजा अपडेट्स...
>> मुंबई के कूपर अस्पताल में सिद्दीकी के शव का पोस्टमॉर्टम जारी है। 5 डॉक्टर्स की टीम सुबह करीब 7:30 बजे से पोस्टमॉर्टम कर रही है। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी हो रही है।
>> पोस्टमॉर्टम के बाद सिद्दीकी का शव अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास मकबा हाइट्स ले जाया जाएगा। शाम करीब 7 बजे मगरिब की नमाज के बाद 8:30 बजे मरीन लाइंस स्टेशन के सामने बड़ा कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।
>> बाबा सिद्दीकी केस में फरार तीसरे आरोपी की पहचान हो गई है। आरोपी का नाम शिव कुमार है। वह यूपी का रहने वाला है। सूत्रों के मुताबिक, शिव कुमार को ही बाबा सिद्दीकी की हत्या का कॉन्ट्रैक्ट मिला था।
अजित पवार बोले- बहुत जल्द मास्टरमाइंड का पता चल जाएगा
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और NCP चीफ अजित पवार कूपर अस्पताल पहुंचे हैं। उन्होंने बाबा सिद्दीकी के बेट जीशान सिद्दीकी से मुलाकात की। मीडिया से बात करते हुए पवार ने कहा, 'कल मुंबई में हुई घटना पर विश्वास नहीं हो रहा है। पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। 5 टीमों का गठन किया गया है। जांच टीमें अलग-अलग राज्यों में भेजी गई हैं। सीएम शिंदे, गृह मंत्री फडणवीस और मैं स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। 2-3 दिन में पता चल जाएगा कि घटना के पीछे कौन मास्टरमाइंड है। सीएम से भी इस बात का आश्वासन दिया है।'
पंजाब की जेल में लॉरेंस गैंग के मेंबर से मिले थे आरोपी
सूत्रों के मुताबिक, चार लोगों को सिद्दीकी की हत्या की सुपारी मिली थी। सभी 2 सितंबर से कुर्ला में 14 हजार रुपए देकर किराए के कमरे में रुके थे। चौथा शख्स हत्या की प्लानिंग और रेकी में शामिल था। वह घटनास्थल पर मौजूद नहीं था। चारों को हत्या करने से पहले 50-50 हजार रुपए भी मिल गए थे। गुरमैल और धर्मराज के अलावा फायरिंग में शामिल तीसरा आरोपी पंजाब की जेल में एक-दूसरे से मिले थे। तीनों वहां पहले से जेल में बंद लॉरेंस गैंग के एक सदस्य के संपर्क में आए।
पटाखों की शोर के बीच हमलावरों ने फायरिंग की
मुंबई पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी गुरमैल बलजीत सिंह (23 साल) हरियाणा और धर्मराज राजेश कश्यप (19 साल) उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। तीसरे आरोपी की पहचान अभी उजागर नहीं हुई है। मुंबई पुलिस दिल्ली, मध्य प्रदेश और हरियाणा में उसकी तलाश कर रही है। सूत्रों के अनुसार, शनिवार की रात दुर्गा विसर्जन जुलूस के दौरान पटाखे फोड़े जा रहे थे। आरोपियों ने इसी वक्त हमला किया। पटाखों की शोर के बीच हमलावरों ने सिद्दीकी पर गोली चलाई, जिससे फायरिंग की आवाज दब गई। फायरिंग के बाद तीनों हमलावर भाग गए। करीब 50 मीटर की दूरी पर भीड़ ने दो आरोपियों को पकड़ लिया। एक भागने में कामयाब हो गया। निर्मल नगर पुलिस स्टेशन में अपराध संख्या 589/2024 में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1), 109, 125 और 3(5), साथ ही आर्म्स एक्ट की धारा 3, 25, 5 और 27 और महाराष्ट्र पुलिस एक्ट की धारा 37 और 137 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बाबा सिद्दीकी केस में फरार तीसरे आरोपी की पहचान हो गई है। आरोपी का नाम शिव कुमार है। वह यूपी का रहने वाला है। सूत्रों के मुताबिक, शिव कुमार को ही बाबा सिद्दीकी की हत्या का कॉन्ट्रैक्ट मिला था।
लॉरेंस गैंग के अलावा SRA विवाद में भी हत्या की आशंका
सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस लॉरेंस गैंग के अलावा कई एंगल से बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच कर रही है। इनमें कॉन्ट्रैक्ट किलिंग, व्यापारिक दुश्मनी और स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी (SRA) प्रोजेक्ट से जुड़ा धमकी मामला शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, SRA झुग्गी बस्तियों की पहचान करने और झुग्गी पुनर्विकास कार्यों को शुरू करने की एक योजना है। हालांकि, SRA विवाद में बाबा की क्या भूमिका थी, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। बाबा सिद्दीकी पर 2000 से 2004 तक महाराष्ट्र हाउसिंग और एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी का चेयरमैन रहते हुए अपने पद का गलत इस्तेमाल करने का आरोप था। ED इस मामले की जांच भी कर रही थी।
बाबा सिद्दीकी के घर के बाहर सन्नाटा पसरा, पुलिस फोर्स तैनात
मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बांद्रा स्थित उनके आवास मकबा हाइट्स के बाहर सन्नाटा पसरा है। भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात हैं। आसपास की सभी दुकानों को बंद करा दिया है। कूपर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद बाबा सिद्दीकी के शव को अंतिम दर्शन के लिए मकबा हाइट्स ले जाया जाएगा। शाम करीब 7 बजे मकबा हाइट्स में मगरिब की नमाज पढ़ी जाएगी। इसके बाद रात 8:30 बजे मरीन लाइंस स्टेशन के सामने बड़ा कब्रिस्तान में बाबा को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।
राहुल बोले- महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या चौंकाने वाली घटना है। यह भयावह घटना महाराष्ट्र में पूरी तरह ध्वस्त कानून-व्यवस्था को उजागर करती है। सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और न्याय मिलना चाहिए।
#WATCH | Maharashtra: Latest visuals from incident spot near Nirmal Nagar in Bandra East where NCP leader Baba Siddiqui was shot at, late night, yesterday.
Baba Siddiqui's body has been taken to Cooper Hospital for post-mortem. He succumbed to bullet injuries at Lilavati… pic.twitter.com/gsyZzsYhJS
— ANI (@ANI) October 13, 2024