For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

बागेश्वर: एक राज्य एक पंचायत चुनाव व्यवस्था की दरकार

04:50 PM Jun 24, 2024 IST | CNE DESK
बागेश्वर  एक राज्य एक पंचायत चुनाव व्यवस्था की दरकार
Advertisement

✍️ उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन ने पीएम व सीएम को भेजे ज्ञापन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: एक राज्य एक पंचायत चुनाव व्यवस्था उत्तराखंड लागू करने की मांग तेज होने लगी है। उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के बैनर तले लोग आज खंड विकास अधिकारी कार्यालय पहुंचे और प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन बीडीओ आलोक भंडारी को सौंपा। ज्ञापन में प्रदेश में हरिद्वार जिले के साथ ही अन्य जिलों में पंचायत चुनाव कराने की मांग की। साथ ही उनका कार्यकाल दो साल बढ़ाने की भी मांग की गई।

संगठन का कहना है कि हरिद्वार को छोड़कर राज्य के अन्य 12 जिलों में 2024-25 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रस्तावित हैं। वक्ताओं ने कहा कि जहां एक तरफ एक देश एक चुनाव व्यवस्था लागू होने पर चर्चा हो रही है वहीं प्रदेश में हरिद्वार को छोड़कर अन्य जिलों में चुनाव की बात की जा रही है। उन्होंने प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हरिद्वार जिले के साथ करने की मांग की है। इसके अलावा पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि 2019 में कोरोना महामारी के चलते दो साल तक विकास कार्य नहीं हुए। उन्हें बजट भी नहीं मिला। पंचायतों की बैठक तक नहीं हुई। ऐसे में उनके पांच साल के कार्यकाल में इन दो सालों को कतई न जोड़ा जाए, जबकि कोरोना महामारी की रोकथाम में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने सरकार से उनका दो साल का कार्यकाल बढ़ाने की मांग की है। मांग करने वालों में गोविंद सिंह, नवीन चंद्र, कुलदीप, भुवन सिंह, पूरन चंद्र असवाल, हरीश चंद्र सिंह, दयाकृष्ण खोलिया, गीता देवी, जानकी देवी, नीमा आदि शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement