EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

NEET-PG 2024 की परीक्षा अब इस महीने में होगी, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

10:48 PM Jan 09, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

NEET PG 2024 Exam Date | राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर (NEET PG) 2024 की परीक्षा में दो महीने की देरी हो गई है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ( NBEMS) ने मंगलवार को कार्यक्रम जारी करते हुए यह जानकारी दी।

Advertisement

NEET PG 2024 परीक्षा का आयोजन पहले अस्थायी रूप से 3 मार्च 2024 को आयोजित करने के लिए अधिसूचित किया गया था, अब कार्यक्रम को पुनर्निर्धारित किया गया है। NEET-PG 2024 अब 7 जुलाई 2024 को आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में बताया गया है कि NEET PG 2024 में उपस्थित होने की पात्रता के लिये कट-ऑफ तारीख 15 अगस्त 2024 होगी।

Advertisement

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस सिफारिश के पीछे कोरोना संकट का व्यवधान प्रमुख चिंताओं में से एक है और विद्यार्थी जून-जुलाई 2024 तक अपनी इंटर्नशिप पूरी कर लेंगे।

एनईईटी पीजी एक पात्रता-सह-रैंकिंग परीक्षा है, जो एनएमसी अधिनियम 2019 के तहत डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी), मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस) और स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एकल प्रवेश परीक्षा के रूप में कार्य करती है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
7 जुलाई को होगी एनईईटी-पीजी की परीक्षाbsc nursingneet 2024 dateneet 2024 registration dateneet p g 2024 exam dateneet pg 2023neet pg 2024 dateNEET PG 2024 Exam Dateneet pg 2024 formneet pg 2024 registration dateneet ug 2024neet ug 2024 dateneet ug 2024 exam dateneet ug 2024 newsNEET-PG 2024net exam 2024 syllabusएनईईटी-पीजी 2024एनईईटी-पीजी 2024 की परीक्षा

Related News