For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

बालिका आश्रम पद्धति विद्यालय में बालिकाओं की सुरक्षा में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी: आशीष

08:49 PM Sep 08, 2024 IST | CNE DESK
बालिका आश्रम पद्धति विद्यालय में बालिकाओं की सुरक्षा में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी  आशीष
Advertisement

✍️ बागेश्वर में नवागत जिलाधिकारी ने इंडोर स्टेडियम, वृद्धाश्रम, बालिका आश्रम पद्धति विद्यालय का निरीक्षण किया

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगई ने रविवार को जिला मुख्यालय पर स्थित इंडोर स्टेडियम में आवश्यक व्यवस्थाओं और सुविधाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया तथा उपस्थित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

Advertisement

जिलाधिकारी ने इंडोर स्टेडियम परिसर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। खेलों को बढ़ावा देने और प्रतिभावान युवाओं के हुनर को निखारने के लिए आवश्यक सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर बल दिया। जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों की फिटनेस के लिए बनाए गए जिम और वहां स्थापित उपकरणों का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित किया कि खेल औऱ जिम के साथ-साथ खिलाड़ियों को योगा भी सिखाया जाए। योग करने से जहां स्वास्थ्य ठीक रहता है वहीं मानसिक तनाव भी कम होता है। जिलाधिकारी ने इंडोर स्टेडियम में योग सेंटर की स्थापना के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश जिला खेल अधिकारी को दिए।

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया। वृद्धजनों से बात कर मिलने वाली सुविधाओं और घर के हालात की जानकारी ली। वृद्धजनों को फलाहार वितरित किए। इस दौरान जिलाधिकारी राजकीय बालिका आश्रम पद्धति विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं से भी मिले। जिलाधिकारी ने बालिकाओं से दुलार करते हुए उन्हें फल एवं चाकलेट बांटी। जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी को निर्देश देते हुए कहा कि बालिका आश्रम पद्धति विद्यालय में बालिकाओं के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जारी गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। विद्यालय में तैनात सभी महिला कार्मिकों को हमेशा अलर्ट मोड रहने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने हिदायत देते हुए कहा कि बालिकाओं की सुरक्षा और सिक्योरिटी के प्रति कतई भी लापरवाही और गलती क्षम्य नहीं होगी। कार्मिकों की लापरवाही परिलक्षित होने पर तुरंत कठोर कार्रवाई अमल में लाने की चेतावनी दी गई।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परिसर की सफाई व्यवस्था,अग्निशमन उपकरणों, इंटरनेट सेवाओं, सीसीटीवी कैमरों की भी पड़ताल की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिए। तथा आपात स्थिति में फायर उपकरणों के प्रयोग को लेकर कार्मिकों को प्रशिक्षित करने को कहा। बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण भोजन देने के साथ ही किचन के बाहर प्रत्येक दिन बनने वाले भोजन का मैन्युकार्ड चस्पा करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने वृद्धाश्रम के निकट नशा मुक्ति केंद्र निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि का भी निरीक्षण किया। तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम अनुराग आर्या, जिला क्रीड़ा अधिकारी गुंजन बाला, जिला समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, तहसीलदार दलीप सिंह उपस्थित रहे।

Advertisement


Advertisement
×