बागेश्वरः नेपाली मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
08:41 PM Jan 29, 2024 IST | CNE DESK
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत चौरासी निवासी नेपाली मजदूर 19 वर्षीय भीम बहादुर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। अन्य साथी उसे अस्पताल ले गाए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि पीएम के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।