EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

UP में नई राजनीतिक समीकरण: Pallavi Patel BSP के साथ चुनाव लड़ेंगी, पहले घोषित सीटों की सूची वापस ली गई

05:55 PM Mar 23, 2024 IST | creativenewsexpress
Advertisement

अपना दल कमेरावादी ने UP में तीन सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए लिस्ट जारी की थी. शनिवार को पार्टी ने सूची वापस ले ली और कहा कि जल्द ही संशोधित सूची जारी की जाएगी.

UP में अपना दल कमेरावादी अब BSP के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेगा। इसके लिए पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने फिलहाल तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला टाल दिया है. पार्टी नेता Pallavi Patel कल BSP सुप्रीमो मायावती से मुलाकात करेंगी.

Advertisement

इससे पहले कृष्णा पटेल ने इंडिया अलायंस के तहत अपने दम पर तीन सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. अब उन्होंने घोषित सीटों की सूची वापस ले ली है. पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सीटों की सूची अगली सूचना तक रद्द रहेगी और यह भी कहा गया है कि जल्द ही संशोधित नई सूची जारी की जाएगी.

अपना दल ने तीन सीटों मिर्ज़ापुर, कौशांबी और फूलपुर पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. सीटों का ऐलान करते हुए पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कहा था कि हम भारत गठबंधन का हिस्सा हैं और अब तीन सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा करते हैं.

Advertisement

Tags :
UP

Related News