For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

सिम कार्ड के नए नियम, उल्लंघन पर 10 लाख जुर्माना व जेल का भी प्रावधान

11:25 AM Nov 30, 2023 IST | CNE DESK
सिम कार्ड के नए नियम  उल्लंघन पर 10 लाख जुर्माना व जेल का भी प्रावधान
सिम कार्ड के नए नियम लागू
Advertisement

Mobile Sim Card New Rules: यदि आप कोई नया सिम कार्ड खरीदने या बेचने के मूड में हों तो इसके लिए अब आपको कुछ नये नियमों का पालन करना होगा। अब पहले की तरह मनमर्जी से जितने चाहे ​उतने सिम नहीं खरीद सकते हैं। यही नहीं, 01 दिसंबर 2023 से अब ग्राहक व डीलरों के लिए तमाम सख्त नियम लागू होने जा रहे हैं। नियमों का उल्लंघन करने पर 10 लाख तक के जुर्माने से लेकर जेल तक हो सकती है।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि 01 दिसंबर से देश भर में सिम कार्ड को लेकर एक नया आदेश लागू हो जायेगा। जिसको लेकर अगस्त 2023 में ही नई गाइडलाइन जारी हुई थी। जो कि एक दिसंबर से लागू होने जा रही है।

Advertisement

विस्तार से जानिए क्या हैं नए नियम !

Sim Card Buying rules : अब नए नियम के तहत सिम डीलरों का भी वेरिफिकेशन होगा। यानी सिम बेचने वालों को भी पुलिस वेरिफिकेशन करवाना होगा। यदि कोई डीलर नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना वेरिफिकेशन के थोक में सिम बेचता है तो उसे 10 लाख तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। जुर्माना नहीं देने पर जेल तक की हवा खानी पड़ सकती है। अतएव सभी सिम डीलरों को अब अनिवार्य पंजीकरण करवाना होगा।

डुप्लिकेट सिम के लिए नया नियम

इससे पूर्व डुप्लिकेट सिम आराम से मिल जाया करता था, लेकिन अब नियम सख्त हो रहे हैं। यदि अब आप अपने वर्तमान नंबर का नया सिम लेते हैं तो आपको पुन: आधार कार्ड जमा करना होगा। सिम खरीदने वालो हर हाल में अपने निवास स्थान को प्रमाणित करना होगा।

Advertisement

सीमित सिम कार्ड ही मिलेंगे

नए आदेश के तहत एक आईडी कार्ड पर बहुत सीमित संख्या पर सिम मिल पायेंगे। एक आम व्यक्ति को एक आईडी पर अधिकतम 09 सिम कार्ड मिलेंगे। विशेष कारणों पर या व्यापारिक उद्देश्य के लिए कुछ अधिक सिम मिल पायेंगे।

नंबर हुआ डी-एक्टिवेट तो इंतजार लंबा

किसी कारणवश यदि आपका सिम नंबर ​डी—एक्टीवेट हो गया तो नया नंबर मिलने पर 90 दिन का समय लगेगा। यानी सिम बंद होने के तीन माह बाद नया कार्ड जारी होगा। इससे पूर्व सिम बंद होते ही दूसरा डुप्लिकेट सिम मिल जाया करता था। (According to the new rule of DoT, if a person switches off his number, then that number will be allotted to someone else only after 90 days.)

Advertisement

Advertisement