EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

नैनीताल में धूमधाम से हुआ नए साल का स्वागत, डीजे की धुन पर जमकर थिरके पर्यटक

11:53 AM Jan 01, 2025 IST | CNE DESK
Advertisement

नैनीताल | सरोवर नगरी नैनीताल में नए साल का जश्न हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों ने 2024 को अलविदा कहकर 2025 का हर्ष और उल्लास के साथ स्वागत किया। बड़ी संख्या में पर्यटक पुराने साल की विदाई और नए साल के स्वागत के लिए नैनीताल पहुंचे।

Advertisement

नैनीताल में धूमधाम से हुआ नए साल का स्वागत

नैनीताल में साल 2024 की विदाई और नव वर्ष 2025 के स्वागत के लिए देश के विभिन्न शहरों से पर्यटक पहुंचे। पर्यटकों ने नैनीताल में जमकर मस्ती की। 31 दिसंबर को दिनभर नगर में घूमने के बाद रात को नगर के बड़े होटलों में गीत और संगीत के मनोरंजन कार्यक्रमों में पर्यटक थिरकते रहे। जैसे ही घड़ी में रात के 12 बजे, पर्यटकों के साथ ही नगरवासियों ने वर्ष 2024 को अलविदा करते हुए नव वर्ष 2025 का स्वागत कर एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दी।

Advertisement

नैनीताल के एक बड़े होटल में कारनामा बैंड के साथ सैलानियों ने थर्टी फर्स्ट की शाम को नृत्य के साथ यादगार बनाया। दिल्ली के रेशमा भल्ला लाइव म्यूजिक की धूम रही, जिस पर सैलानी जमकर थिरके। स्वादिष्ट व्यंजन परोसने के साथ ही मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित होटल में किए गए। होटल के जीएम नरेश गुप्ता ने बताया कि कुमाऊंनी लोक संगीत से सैलानियों का स्वागत किया गया।

इधर नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने नैनीताल की शान कही जाने वाली मालरोड तथा ठंडी सड़क समेत नगर के कई हिस्सों को रंग बिरंगी विद्युत मालाओं से सजाया हुआ था। इससे सरोवर नगरी का सौंदर्य निखर उठा था। नगर के कई होटल विद्युत मालाओं से सजे हुए थे।

Advertisement

आसपास के पर्यटन स्थल में भी पहुंचे सैलानी

नैनीताल के साथ ही समीपवर्ती पंगोट, किलबरी, ज्योलीकोट, गेठिया, मंगीली में भी सैलानी पहुंचे। इस दौरान यहां के भी अधिकांश होमस्टे के कमरे पैक रहे। नैनीताल में प्रवेश के दौरान हो रही दिक्कतें से बचने के लिए सैलानियों ने अन्य स्थलों की ओर भी रुख किया।

Advertisement

Related News