अल्मोड़ा : नवागंतुक जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे का किया स्वागत
निगम कर्मचारियों की समस्याओं से कराया अवगत
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ नगर निगम अल्मोड़ा शाखा द्वारा नवागंतुक जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे स्वागत किया। साथ ही उन्हें नगर निगम अल्मोड़ा में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ नगर निगम अल्मोड़ा शाखा व प्रदेश के पदाधिकारियों ने प्रदेश महामंत्री राजपाल पवार के नेतृत्व में नवनियुक्त जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे मुलाकात की। डीएम स्वागत व हार्दिक अभिनंदन करते हुए नगर निगम अल्मोड़ा में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं से आवगत कराया। कहा कि माह अगस्त 2024 का वेतन अभी तक नहीं मिलने से काफी कठिनाई का सामना निगम कर्मचारियों को करना पड़ रहा है। साथ ही शीघ्र नगर आयुक्त को नियुक्त करने की मांग भी की, ताकि वेतन आदि का भुगतान हो सके।
जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि एक—दो दिन में व्यवस्था कर दी जाएगी। वेतन आदि समस्याओं का समाधान किया जायेगा। संघ ने जिलाधिकारी की सराहना करते हुए कहा कि सफाई कर्मचारीयों की समस्याओं के प्रति काफी चिंतित हैं। उन्होंने सफाई कर्मचारीयों की बस्तियों में बारिश से क्षतिग्रस्त हुए आवासों को पुनः बनाये जाने हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना को लागू करवाने की बात भी कही।
मुलाकात करने वालों में प्रदेश महामंत्री राजपाल पवार, शाखा अध्यक्ष दीपक चंदेल, महासचिव राजेश टांक, जिला अध्यक्ष दीपक शैलानी, शाखा कोषाध्यक्ष अशोक, शाखा संरक्षक दीपचंद्र उर्फ पप्पू भाई आदि शामिल रहे।