For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारी पथराव के बीच डटी रही NIA टीम, TMC नेता को घर से उठाया

12:19 PM Apr 06, 2024 IST | CNE DESK
भारी पथराव के बीच डटी रही nia टीम  tmc नेता को घर से उठाया
NIA टीम
Advertisement

CNE DESK/संदेशखाली में ईडी टीम को निशाना बनाए जाने की घटना की आंच अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि अब पश्चिम बंगाल में रेड के दौरान NIA टीम पर भीड़ ने हमला बोल दिया। फिर भी जबरदस्त पत्थरबाजी के बावजूद टीम ने TMC नेता की गिरफ्तारी कर ली है।

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार NIA टीम साल 2022 में तृणमूल कांग्रेस के ही एक नेता के घर पर हुए विस्फोट मामले की जांच के लिए पहुंचे थे। एनआईए अधिकारी टीएमसी नेता मनबेंद्र जाना से पूछताछ करना चाहते थे। तभी गुस्सायी भीड़ ने उन पर हमला बोल दिया। लगातार पत्थर बरसने लगे। इसके बावजूद एनआईए टीम ने आरोपी नेता को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पश्श्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले के भूपतिनगर में शनिवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक टीम पर हमला हुआ। एनआईए अधिकारी तृणमूल कांग्रेस के एक नेता के घर पर 2022 में हुए विस्फोट मामले की जांच के लिए वहां पहुंचे थे। इसी बीच उग्र भीड़ ने उनकी कार पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। जिससे वाहन के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए और उसमें सवार एक अधिकारी घायल भी हुए।

घटना सुबह करीब 5.30 बजे की है। जिसके बाद एनआईए टीम की ओर से मनबेंद्र जाना और अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई। सूत्रों से पता चला है कि रेड से पहले केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से स्थानीय पुलिस स्टेशन को सूचित किया गया था, फिर भी उचित सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की गई।

एनआईए अधिकारी द्वारा दायर शिकायत के बाद भूपतिनगर पुलिस स्टेशन द्वारा मुख्य आरोपी मोनोब्रोतो जाना, पारिवारिक सदस्यों और अन्य अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 332, 353, 186, 323, 427, 34 और पीडीपीपी अधिनियम (Prevention of Damage to Public Property Act, 1984) की धारा 3 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। हालांकि उग्र भीड़ द्वारा पत्थरबाजी के बीच भी टीम ने आरोपी नेता मोनोब्रोतो जाना को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।

जानिए किस बम धमाकी की जांच को पहुंची थी टीम

बता दें कि भूपतिनगर में 3 दिसंबर 2022 को एक घर में बम ब्लास्ट हुआ था, जिसमें घर की छत उड़ गई थी। हादसे में तीन लोगों की जान गई थी। पिछले महीने NIA ने इस मामले में पूछताछ के लिए तृणमूल कांग्रेस के आठ नेताओं को समन भेजकर 28 मार्च को न्यू टाउन में NIA ऑफिस बुलाया था।

Advertisement


Tags :
Advertisement
×