EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

नितिन गडकरी ने सड़क परिवहन मंत्रालय में कार्यभार किया ग्रहण

02:27 PM Jun 12, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

नई दिल्ली | सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लगातार तीसरी बार कैबिनेट मंत्री के रूप में बुधवार को मंत्रालय का कार्यभार ग्रहण करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन पर फिर जो विश्वास जताया है उसके लिए वह उनका आभार व्यक्त करते हैं। मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में गडकरी ने जब तीसरी बार सड़क परिवहन एवं राजमहल मंत्रालय का कार्यभार ग्रहण किया तो इस दौरान उनके साथ मंत्रालय में राज्य मंत्री अजय टम्टा और हर्ष मल्होत्रा ​​भी मौजूद थे।

गडकरी ने सोशल मीडिया एक्स पर खुद यह जानकारी पोस्ट करते हुए कहा “माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का मोदी 3.0 में यह भूमिका फिर से सौंपने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। मुझे विश्वास है श्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व के तहत भारत त्वरित गति से विश्व स्तरीय, आधुनिक बुनियादी ढांचे से सुसज्जित होगा।”

Advertisement

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से छात्र नेता के रूप में राजनीति में आये गडकरी जल्द ही भाजपा जनता युवा मोर्चा में सक्रिय हो गए। साल 1989 में महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य बने गडकरी 1999-2005 तक महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता रहे और फिर 2009 तक महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बने। वह बाद में सबसे कम उम्र के भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने। गडकरी 1995 और 1999 तक महाराष्ट्र सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री रहे जहां बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर काम करने का उन्हें पहला अनुभव मिला। पिछके 10 साल में मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी अपनी कार्यशैली के चलते सबसे चर्चित मंत्रियों में से एक रहे हैं।

Advertisement

Related News